Advertisement

“इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म...”Salman की घड़ी में राम- हनुमान देख बौखलाए KRK ने दिया भड़काऊ बयान !

हाल ही में सलमान खान ने अपने X अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी । जिसमें वो राम जन्मभूमि एडिशन वाली घड़ी पहने नजर आए थे । जिसमें भगवान राम और हनुमान की तस्वीरें हैं।इतना ही नहीं इसके डायल पर राज श्रीराम का शिला लेख भी नज़र आया। सलमान की ये घड़ी जहां कुछ लोगों को पसंद आई है। वहीं कुछ लोगों को सलमान का ये घड़ी पहनना रास नहीं आया है।

30 Mar, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:36 AM )
“इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म...”Salman की घड़ी में राम- हनुमान देख बौखलाए KRK ने दिया भड़काऊ बयान !
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर की सिकंदर थियेटर्स पर आज रिलीज़ हो गई है। लेकिन सिकंदर की रिलीज के साथ साथ सलमान खान को लेकर विवाद भी हो रहा है। 

सलमान की घड़ी में राम भड़क गए मुसलमान !

हाल ही में सलमान खान ने अपने X अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी । जिसमें वो राम जन्मभूमि एडिशन वाली घड़ी पहने नजर आए थे । जिसमें भगवान राम और हनुमान की तस्वीरें हैं।इतना ही नहीं इसके डायल पर राज श्रीराम का शिला लेख भी नज़र आया। सलमान की ये घड़ी जहां कुछ लोगों को पसंद आई है। वहीं कुछ लोगों को सलमान का ये घड़ी पहनना रास नहीं आया है। 

हाल ही में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान पर अपनी भड़ास निकाली थी और इसे शरिया के ख़िलाफ़ और पाप बताया था । इतना ही नहीं मौलाना ने एक वीडियो जारी कर सलमान खान से इस घड़ी को उतारने की अपील की थी ।

सलमान पर केआरके ने दिया भड़काऊ बयान !

अब राम मंदिर वाली वॉच को लेकर ख़ुद को फिल्म critic बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने सलमान और उनके फैंस पर भड़काऊ बयान दिया है। केआरके सोशल मीडिया पर अपने बेतूके बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो कई बार सलमान के ख़िलाफ़ बयान कर चुके हैं । कभी उनकी उम्र को लेकर तो कभी उनकी फिल्मों को लेकर केआरके सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते ही रहते हैं। वहीं अब केआरके ने अपने X अकाउंट पर राम मंदिर वाली वॉच को सलमान और उनके फैंस पर भड़काऊ बयान दिया है। केआरके ने लिखा -  उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की सिकंदर देखकर उन्हें ईदी देना चाहते हैं। वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को. वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहा है। इसके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं।'

सलमान पर मौलाना रजवी ने निकाली भड़ास ! 

बता दें कि केआरके से पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान खान पर अपनी भड़ास निकाली थी। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा - सलमान एक मुसलमान हैं और फिल्मों में अपनी एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं। उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। एक्टर ने एक घड़ी को पहन रखा है, जिसे राम मंदिर के प्रचार के लिए बनाया गया है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं। अगर कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है फिर चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर, तो शरिया के अनुसार वह अपराध कर रहा है। उसे पाप माना जाता है। यह हराम है और उसे इससे बचना चाहिए। मैं सलमान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें।
विवाद पर क्या बोले सलमान खान !
बता दें कि जिस तरह से अब इस घड़ी वाले पर मामले पर विवाद हो रहा है। उसपर सलमान खान का भी रिएक्शन सामने आ गया है।सलमान खान ने सिकंदर की रिलीज़ के बीच मचे बवाल पर कहा की -  मैं बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी से गुजर चुका है। तो अब कोई नहीं चाहिए और मुझे नहीं लगता कि कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से कोई फिल्म हिट होती है।अभी फिल्म रिलीज हो जाए, इसके बाद भी कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए।
सिकंदर ने फैंस को किया निराश !
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज़ हो गई है।इस फिल्म को फैंस और Critic की तरफ़ से मिली झुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है। वहीं कई लोगों ने सलमान की इस फिल्म को नकार कर दिया है। फिल्म को मिल रही नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी  की वजह से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है। बताया जा रहा है की पहले दिन ये फिल्म 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। लेकिन जिस तरह से फिल्म को रिव्यू मिले हैं।उसे देखकर लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर  ज्यादा दिनों तक मुश्किल की टीक पाएगी। लगता है एक बार फिर ईद पर सलमान ने फैंस को निराश कर दिया है। 


सिकंदर ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़  !
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के ज़रिए करोड़ों की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है की सिकंदर ने एडवांस बुकिंग के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस साल की Most awaited फिल्मों में से एक है। बताया जा रहा है की सबसे ज्यादा टिकटें दिल्ली एनीआर में सेल हुई हैं। 

ईद पर रिलीज़ हुई सलमान की सिकंदर !
बात करें सिकंदर की तो  इस फिल्म के ज़रिए सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आई है। दोनो की उम्र के बीच 31 साल का गैप है,उसके बाद भी फैंस इस जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। सलमान की फिल्म सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। जबकि इस फिल्म को A. R murugadoss ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने गजनी जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी ।जो की भारतीय सिनेमा की पहली करोड़ी फिल्म थी । इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिकंदर सलमान खान के करियर में एक हिट जोड़ पाती है या नहीं ।

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें