Advertisement

एक्टर यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर परिसर खाली कराया

जीपीए धारक देवराजू ने यश की मां पुष्पा अरुण कुमार पर हसन के विद्यानगर में बने आवास पर डेढ़ हजार फुट का एरिया हड़पने का आरोप लगाया था. पुष्पा ने वहां एक बड़े परिसर का निर्माण करा लिया था, जबकि जमीन पर मालिकाना हक देवराजू का था.

एक्टर यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर परिसर खाली कराया

कन्नड़ एक्टर यश अपनी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वे अपनी मां के कारण सुर्खियों में हैं. यश की मां पुष्पा पर जमीन हड़पने का आरोप था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद शिकायतकर्ता देवराजू ने उनके कब्जे से परिसर को खाली करा लिया है. देवराजू अपनी जमीन को खाली कराने के लिए काफी समय से कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे. 

जानें क्या है मामला 

दरअसल जीपीए धारक देवराजू ने यश की मां पुष्पा अरुण कुमार पर हसन के विद्यानगर में बने आवास पर डेढ़ हजार फुट का एरिया हड़पने का आरोप लगाया था.  पुष्पा ने वहां एक बड़े परिसर का निर्माण करा लिया था, जबकि जमीन पर मालिकाना हक देवराजू का था. 

यश की मां के साथ 65 लाख की धोखाधड़ी हुई थी

यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता की मां को लेकर कोई चर्चा हो रही है. इससे पहले केजीएफ स्टार यश की मां के साथ 65 लाख की धोखाधड़ी हुई थी. उन्होंने फिल्म प्रमोटर हरीश अरासु के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि हरीश अरासु को कन्नड़ फिल्म 'कोथलावाड़ी' के प्रमोशन का काम सौंपा गया था. फिल्म के प्रमोशन में 2.3 लाख रुपए खर्च करने थे, लेकिन हरीश ने कथित तौर पर फिल्म के नाम पर अलग-अलग स्रोतों से 24 लाख जुटाए. 

फिल्म का निगेटिव प्रचार करने की धमकी दी थी

शिकायत में ये भी कहा गया है कि प्रिंट मीडिया विज्ञापन के लिए पुष्पा अरुण कुमार ने 65 लाख रुपये दिए थे, लेकिन फिल्म का सही तरीके से प्रमोशन ही नहीं हुआ था. जब पैसों का हिसाब मांगा गया तो हरीश ने कथित तौर पर पुष्पा के साथ बदसलूकी की और फिल्म का निगेटिव प्रचार करने की धमकी दी थी.

एक्टर की मां खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं

यह भी पढ़ें

एक्टर की मां खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं, जिसका नाम पीए प्रोडक्शंस हाउस है. इसी साल प्रोडक्शन हाउस के तले कन्नड़ फिल्म 'कोथलावाड़ी' का निर्माण किया गया था और फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें