Advertisement

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अभिषेक बजाज और आवेज दरबार, हाथापाई की आई नौबत

बिग बॉस 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो में फ़िलहाल कैप्टेंसी टास्क 'ब्लॉक एंड रीमूव' में पूरे घर को दो हिस्सों में बांटा गया है, लेकिन इस दौरान अभिषेक बजाज और आवेज दरबार आपस में भिड़ गए, यूं कहे कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अभिषेक बजाज और आवेज दरबार, हाथापाई की आई नौबत

रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का थीम 'घरवालों की सरकार' पर आधारित है, जिसके चलते घर के अंदर दिलचस्प राजनीति और रणनीतियां देखने को मिल रही हैं. हर कोई कैप्टेंसी को पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है.  

कैप्टेंसी टास्क में भिड़े अभिषेक बजाज-आवेज दरबा

चार हफ्ते गुजर चुके हैं और जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है. बहस, झगड़े और टास्क में आ रहे ट्विस्ट शो को लगातार मजेदार बना रहे हैं. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज और आवेज दरबार लड़ते हुए नजर आए. मामला तब और बढ़ गया जब बहस के बीच दोनों में हाथापाई जैसी स्थिति बन गई. 

अमाल मलिक को आया गुस्सा 

अभिषेक ने आवेज का रास्ता रोकते हुए उन्हें धक्का देने की कोशिश की, जो बिग बॉस के नियमों के खिलाफ माना जाता है. वीडियो में दिखा कि इस घटना पर अमाल मलिक नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो जाती है, लेकिन अभिषेक अपने रवैये पर कायम रहते हैं. 

क्या था  कैप्टेंसी टास्क? 

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैप्टेंसी टास्क 'ब्लॉक एंड रीमूव' में पूरे घर को दो हिस्सों में बांटा गया और अमाल को कार्य का संचालक बनाया गया है. इस टास्क में दोनों टीम को सोने के बिस्किट से भरी बोरियां लूटनी हैं, साथ ही दूसरे के गोदाम पर डाका डालकर अपने गोदाम की रक्षा भी करनी है. एक बार में तीन सदस्य ही टीम की तरफ से खेल सकते हैं. चाय गर्म होने की आवाज आने पर ये तीन सदस्य अपनी शिफ्ट बदल सकते हैं. 

टास्क बताते हुए बिग बॉस कहते हैं, ''आज कैप्टेंसी की खुली ऑफर है घरवालों, लूट सको तो लूट लो. इस टीम में से जो टीम जीतेगी, उसमें से एक सदस्य को कैप्टन बनाया जाएगा.’’ इस टास्क में जहां एक तरफ मेहनत और रणनीति देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर आपसी रंजिश और हाथापाई ने माहौल को गरमा दिया. 

घर से बेघर होने के लिए ये 5 लोग हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते शो से बेघर होने के लिए 5 लोगों को नॉमिनेट किया गया हैं. जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें नेहल, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, बसीर अली और अभिषेक बजाज के नाम शामिल हैं. 

घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट मौजूद

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें फराहना, शहबाज़, बसीर अली, गौरव खन्ना, आवेज दरबार,  अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल हैं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें