जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज की शरण में बॉलीवुड स्टार आमिर खान, जमीन पर बैठकर समझा धर्म का असली मर्म
आमिर खान ने जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान जगद्गुरु ने उन्हें गीता भी भेंट की. जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज ने आमिर को PM मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया. आमिर खान ने जगद्गुरु की सभी बातें ध्यान से सुनीं और उन्हें अपनाने का वादा किया.
Follow Us:
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अक्सर चर्चाओं में रहते हैं हाल ही में उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने काफी तारीफें बटोरीं, लेकिन इस बार आमिर खान की चर्चा उनकी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि उनके आध्यात्म के प्रति लगाव की हो रही है. आमिर खान ने जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज से सनातन धर्म की बारिकियां सिखीं.
दरअसल, जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज आमिर खान के खास अनुरोध पर मुंबई स्थित उनके आवास पहुंचे. यहां आमिर खान ने जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया. इस दौरान जगद्गुरु ने उन्हें गीता भी भेंट की. जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज ने आमिर को PM मोदी का 2047 में भारत को विकसित बनाने का संदेश भी दिया. आमिर खान ने जगद्गुरु की सभी बातें ध्यान से सुनीं और उन्हें अपनाने का वादा किया.
आमिर खान के खास न्योते पर पहुंचे जगद्गुरु
आमिर खान ने कहा कि वह राष्ट्र धर्म की गुरुदेव की व्याख्या से काफी प्रभावित हैं. आमिर खान के घर जगद्गुरु स्वामी सतीशाचार्य महाराज करीब 6 घंटे तक रहे. उन्होंने घर पर ही डिनर किया. इस दौरान दोनों के बीच धर्म, आध्यात्म और राष्ट्र को लेकर लंबी बातचीत हुई.
इस मुलाकात में धर्म, उपनिषद, राष्ट्र धर्म और निज धर्म के भेद समेत कई मुद्दों पर काफी देर तक चर्चा बात हुई. आमिर खान धर्म को लेकर जगद्गुरु के नजरिए और विचारों से काफी प्रभावित हुए. आमिर खान ने सतीशाचार्य महाराज का आभार जताते हुए जमीन पर बैठकर उनसे मार्गदर्शन लिया.
जगद्गुरु सतीशाचार्य के विचारों से बॉलीवुड भी प्रभावित
यह भी पढ़ें
जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज को महर्षि महेश योगी परंपरा का वाहक माना जाता है. देश-विदेश में उनके अनुयायी उनका अनुसरण करते हैं. कई बॉलीवुड सितारे भी जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज के विचारों से काफी प्रभावित हैं. आमिर खान से मिलकर जगद्गुरु सतीशाचार्य महाराज ने आशा जताई कि, वह अपनी फिल्मों के जरिए धर्म की सही छवि प्रस्तुत करें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें