Advertisement

Pakistan पर प्यार लुटा रहे Diljit Dosanjh पर एक साध्वी का भड़का गुस्सा, कह दिया गद्दार !

सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है की उर्मिला मातोंडकर को बिग ब़ॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है। फ़िलहाल इसे लेकर अभी तक उर्मिला की तरफ़ से तो कोई बयान सामने नहीं आया है।लेकिन ख़बरो की माने को उर्मिला को शो में कास्ट करने के लिए मेकर्स एक्ट्रेस से बातचीत कर रहे हैं।अगर उर्मिला शो में आने के लिए रेडी हो जाती हैं तो इससे शो के मेकर्स को काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। उर्मिला के आने से बिग बॉस सीजन 18 की टीआरपी में भी ग़ज़ब का इज़ाफ़ा हो सकता है।

02 Oct, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
01:24 AM )
Pakistan पर प्यार लुटा रहे Diljit Dosanjh पर एक साध्वी का भड़का गुस्सा, कह दिया गद्दार !
जिस पाकिस्तान ने कश्मीर पर किया कब्जा। जिस पाकिस्तान ने सरेआम भारत पर आतंकी हमला बोला। जिस पाकिस्तान के नेता दिन रात हिंदुस्तान को गाली देते रहते हैं। उस पाकिस्तान की भला कोई हिंदुस्तानी तारीफ कैसे कर सकता है। लेकिन बात जब सिंगर दिलजीत दोसांझ की आती है तो। वो अपने फैंस को खुश करने के लिए पाकिस्तान की तारीफ भी कर सकते हैं। अमेरिका में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। लेकिन अब ये हरकत उन्हें भारी पड़ रही है। क्योंकि भारत में उनके खिलाफ इस कदर गुस्सा भड़क गया है कि लोग उनके विरोध में उतर गये हैं।

पाकिस्तान आतंकवाद की खेती करता है। ये बात पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान ने कश्मीर पर अवैध कब्जा किया है। ये बात भी पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान ही दाऊद इब्राहिम। मसूद अजहर। और हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों को पालता है। ये बात भी पूरी दुनिया जानती है। लेकिन लगता है हमारे ही देश के दिग्गज सिंगर दिलजीत दोसांझ ये बात नहीं जानते। इसीलिये दिल लुमिनाटी टूर के लिए यूरोप गये दिलजीत दोसांझ ने जब ब्रिटेन के मैनचेस्टर में शनिवार को एक कॉन्सर्ट किया तो। इस दौरान दिल खोल कर तारीफ कर दी। जिससे भारत में बवाल मच गया।

दरअसल मैनचेस्टर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ जब स्टेज पर थे तो इसी दौरान एक लड़की भी स्टेज पर आई। जिसे खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने हाथों से गिफ्ट में जूता दिया। और जब उससे पूछा तुम कहां की रहने वाली हो। लड़की ने झट से जवाब दिया। सर पाकिस्तान से हूं। फिर तो जैसे दिलजीत दोसांझ इतने खुश हो गये कि फैंस की तालियां बटोरने के लिए मंच से ही बोल दिया।चाहे हिंदुस्तान हो या पाकिस्तान, मेरे लिए दोनों एक जैसे हैं, पंजाबी सभी से प्यार करते हैं, सरहदें नेताओं ने बनाई हैं, लेकिन मेरे लिए सभी एक जैसे हैं, मैं अपने देश और पाकिस्तान दोनों के लोगों का स्वागत करता हूं 

दिलजीत दोसांझ चाहते तो खुद को पाकिस्तानी लड़की को गिफ्ट देकर ही सीमित रख सकते थे। लेकिन उन्हें तो तालियां बटोरनी थी। इसीलिये पाकिस्तान की तारीफ करने लगे। जिस पर उन्हें अंग्रेजों की धरती पर तालियां भी खूब मिली। लेकिन बात भारत की करें तो। यहां उन्हें खूब गालियां मिल रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने एक ट्वीट में कहा।इनके लिए पैसा ही खुदा है.. पैसे के आगे कुछ नहीं दिखता ! ये दिलजीत दोसांझ कह रहा है कि इसके लिए भारत और आतंकी देश पाकिस्तान एक ही है, न अपनी मातृभूमि से प्यार है, न अपनी मां बोली पंजाबी से, जिस मां बोली पंजाबी की दुहाई देकर ये पाकिस्तान और हिंदुस्तान को एक जैसा बता रहा है, उस पाकिस्तान में पंजाबी भाषा और पंजाबी संस्कृति को खत्म करने की पूरी कोशिश की जा रही है, स्कूलों से धीरे धीरे पंजाबी खत्म की जा रही है, कुछ साल पहले एक स्कूल ने पंजाबी को "अभद्र" भाषा बताते हुए उसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था

एक सोशल मीडिया यूजर ने तो लिखा। दिलजीत से कहो हिंदुस्तान से बहुत प्यार और  पैसा बटोर लिया अब बाकी प्यार पाकिस्तान जाकर बटोरें और वहां प्यार से ही गुजारा करें क्योंकि पैसा तो कंगालों के पास है नहीं

एक यूजर ने तो दिलजीत दोसांझ को नसीहत देते हुए कहा कि। आतंकवादी भी इसी प्रेम की जन्नत से आते हैं
तो वहीं साध्वी प्राची ने पाकिस्तान पर प्यार लुटा रहे दिलजीत दोसांझ के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा। एक सच्चा राष्ट्रवादी भारतीय आज  के बाद इस गद्दार के Concert Attain नहीं करेगा

अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की तारीफ करने वाले दिलजीत दोसांझ के खिलाफ भारत में कुछ इसी तरह का गुस्सा देखा जा रहा है। क्योंकि जिस पाकिस्तान ने भारत में एक दो बार नहीं। कई बार भारत पर आतंकी हमले किये। यहां तक कि कश्मीर के नाम पर भारत के खिलाफ लगातार जहर भी उगलता रहा है। लेकिन इसके बावजूद दिलजीत दोसांझ चंद तालियां बंटोरने के लिए ब्रिटेन में पाकिस्तान की तारीफ कर रहे हैं। और हमारे नेताओं को कोस रहे हैं कि सरहदें तो नेताओं ने बनाई है। मैं तो पाकिस्तान के लोगों से भी प्यार करता हूं। वैसे एक बात और आपको बता दें सरहदें होने के बावजूद इतने आतंकी हमले होते हैं। जरा सोचिये सरहदें ना होती तो पाकिस्तानी आतंकी क्या हाल करते। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें