Advertisement

Numerology: सबसे ज्यादा किन मूलांक जातकों के लिए लाभकारी होगा 2026? जानें किसका होगा बेड़ा पार

साल 2026 मूलांक 1, 3 और 5 के जातकों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी रहने वाला है. अगर आप अपने जीवन में सफलता, पैसा, नई योजनाएं और सामाजिक मान-सम्मान चाहते हैं तो इस साल आपकी मेहनत और अच्छे कर्म रंग लाएंगे. बस ध्यान रखें कि कदम सोच-समझकर उठाएं और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें.

Numerology: सबसे ज्यादा किन मूलांक जातकों के लिए लाभकारी होगा 2026? जानें किसका होगा बेड़ा पार

नया साल 2026 आ गया है और अंक ज्योतिष के हिसाब से ये साल खास तौर पर कुछ मूलांक के जातकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है. इस साल का जोड़ 1 आता है और 1 नंबर का स्वामी सूर्य हैं, इसलिए सूर्य का प्रभाव पूरे साल दिखाई देगा. सूर्य देव यश, सफलता, आत्मविश्वास, प्रसिद्धि और पिता जैसे कारकों के स्वामी हैं, इसलिए 2026 का साल जो जातक अपने काम, करियर और व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए काफी अच्छा रहेगा. 

मूलांक 1

सबसे पहले बात करें मूलांक 1 के जातकों की. जो लोग महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे हैं, उनके लिए ये साल बहुत ही फलदायक रहेगा. उनके सारे अटके काम पूरे होंगे, नई नौकरी या बड़ी डील हाथ लग सकती है और सम्मान में भी वृद्धि होगी. अगर आप सोच रहे हैं घर बदलने या नया घर खरीदने का, तो 2026 ऐसा समय देगा जब ये सब आसानी से हो सकता है. खासकर जनवरी महीना उनके लिए बहुत शुभ रहेगा. नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए ये समय बिल्कुल सही है.

मूलांक 3

मूलांक 3 के जातकों के लिए 2026 साल शानदार साबित होगा. जिनका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, उनके लिए यह साल कारोबार और बड़े प्रोजेक्ट्स में तरक्की का मौका लाएगा. लंबे समय से चली आ रही योजनाओं पर काम करना शुरू कर सकते हैं. धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी भागीदारी रहेगी और माता-पिता की मदद से जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. 

मूलांक 5 

मूलांक 5 के जातक भी इस साल खूब फायदा उठा सकते हैं. जिनका जन्म 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, उनके लिए साल यात्राओं, नए संपर्कों और व्यवसायिक मुनाफे का संकेत देता है. ये जातक स्वभाव से मजाकिया और मिलनसार होते हैं, इसलिए पूरे साल का माहौल हल्का और खुशमिजाज रहेगा. सामाजिक रूप से सम्मान मिलेगा और ऐसे लोग आपके करियर में नई उन्नति के रास्ते खोलेंगे.

यह भी पढ़ें

साल 2026 मूलांक 1, 3 और 5 के जातकों के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी रहने वाला है. अगर आप अपने जीवन में सफलता, पैसा, नई योजनाएं और सामाजिक मान-सम्मान चाहते हैं तो इस साल आपकी मेहनत और अच्छे कर्म रंग लाएंगे. बस ध्यान रखें कि कदम सोच-समझकर उठाएं और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें