वो गिड़गिड़ाती रही, दरिंदे जिस्म नोचते रहे... फिर चलती कार से फेंक दिया, दिल दहला देगी हाईवे पर दौड़ती कार में युवती से गैंगरेप की ये वारदात
ग्रेटर नोएडा में रहने वाली किशोरियों को नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म और चलती कार से फेंकने के मामले में बुलंदशहर की पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
16 May 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
11:31 PM
)
Follow Us:
नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला अक्सर प्रकाश में आता रहा है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. ग्रेटर नोएडा में रहने वाली दो किशोरियों को नौकरी का झांसा देकर पहले अपहरण किया गया. एक के साथ बदमाशों ने दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. और दूसरी को चलती कार से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़िता ने खुर्जा में कार से कूदकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा है.
पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में अपहरण, हत्या और गैंगरेप की धारा में केस दर्ज किया गया. उधर, मेरठ में नौ मई की देर रात कार से कुचली गई मृतका की शिनाख्त की गई है. दोनों सहेलियां शादी समारोह में वेलकम गर्ल का काम करती थीं.
नौकरी का झांसा देकर ग्रेटर नोएडा से लाई गईं दो युवतियों में से एक से गैंगरेप,तीन लोगों पर चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप,दूसरी युवती से किया गया गैंगरेप, घटना के बाद बुलंदशहर के खुर्जा में फेंकी गई पीड़िता,यूपी के प्रतापगढ़ ज़िले की मूल निवासी हैं पीड़िता pic.twitter.com/Fs6slb60db
— Mukesh Rajput Journalist (@Mukeshk92294988) May 10, 2025
पीड़िता ने दी पुलिस को सूचना
पीड़िता प्रतापगढ़ जिले के चिलविला की रहने वाली है और नोएडा में अपने मामा के साथ रह रहीं थीं. वारदात में जिंदा बची पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 6 मई को उसके परिचित अमित नामक युवक ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही, साथ ही उसके साथ चलने को भी कहा. अमित की बताई जगह पर युवती अपनी सहेली के साथ पहुंची, जहां अमित ने कार में बैठा लिया. अमित के साथ उसका दोस्त संदीप भी था. इसके बाद देर रात अमित ने अपने एक और साथी को भी कार में साथ ले लिया.
किशोरियों को जबरदस्ती पिलाई शराब
पीड़िता ने कहा कि कार में आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती बीयर पिलाई और मेरठ ले जाकर मारपीट करते हुए चलती कार में गैंगरेप किया. किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने विरोध किया तो उसे हाईवे पर चलती कार से फेंककर कुचल दिया. इसके बाद एक सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया. सात मई की सुबह जब तीनों आरोपी उसे खुर्जा लेकर पहुंचे तो वो यहां से किसी तरह कार से भाग निकली. इसके बाद पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें