प्रेम जाल, जमात और जेल...भोपल में 'रिवर्स लव जिहाद' पीड़ित शुभम की हुई घर वापसी, बड़ी दर्दनाक है मुस्लिम बनने की कहानी!
मुस्लिम लड़की ने प्रेम जाल में फांसा, जमात में भेजा, गोमांस खिलाया, फिर भिजवा दिया रेप के आरोप में जेल... रिहाई और पूरे परिवार की जान बख्शने की रखी गई एक मात्र शर्त-इस्लाम धर्म अपना लो. भोपल के अमन खान की मुसलमान बनने की बड़ी दर्दनाक है कहानी. बड़ा सवाल ये कि आखि फिर हिंदू कैसे बना रिवर्स लव जिहाद का पीड़ित शुभम?
Follow Us:
भोपाल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक रिवर्स लव जिहाद के पीड़ित हिंदू युवक की घर वापसी कराई गई है. मुस्लिम लड़की के झांसे में आकर, लगातार धमकियों के बाद मुस्लिम बने अमन खान की हिंदू धर्म में पुनः एंट्री एमपी सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की देखरेख और हस्तक्षेप के बाद संभव हो पाई है. कहा जाता है कि वह न सिर्फ मुस्लिम लड़की के प्यार में पड़कर अपना धर्म बदल बैठा बल्कि अपनी जान दांव पर लगा दी. हालांकि बाद में उसे छल और धोखे का एहसास हुआ. फिर उसने मंत्री से मदद मांगी, जिसके बाद गुफा मंदिर में मंत्रोच्चार और मुंडर के बाद पूरे विधि-विधान से उसकी हिंदू धर्म में वापसी हुई.
बड़ी दर्दनाक है शुभम के अमन खान बनने की कहानी
दरअसल मामला कुछ ये है कि शुभम गोस्वामी को भोपाल की ही एक मुस्लिम लड़की से प्रेम हो गया. लड़की ने भी रिवर्स लव जिहाद का जाल बुना. शुभम लड़की के प्रेम में फंसने के बाद तमाम इस्लामिक रीति-रिवाजों का पालन करने लगा. उसे न सिर्फ लड़की ने जमात की बैठकों, मजलिसों में भेजा बल्कि गौमांस भी खिलाया. इन सबके बावजूद लड़का धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं था. इसके बाद मुस्लिम प्रेमिका ने अपना आखिरी ब्रह्मास्त्र छोड़ा.
मुस्लिम लड़की ने लगाया रेप केस, फिर रिहाई की रखी शर्त!
लड़की ने 2022 में उस पर रेप का केस दर्ज करा दिया, जिस पर उसे जेल हो गई. इस दौरान उसके परिवार को तमाम धमकियां दी गईं, जान लेने तक की बात कही गई. कहा जा रहा है कि लड़के से कहा गया कि अगर वह धर्म बदलता है तभी उसे जेल से रिहा करवाया जाएगा. हुआ भी वैसा ही, जैसे ही शुभम जेल से निकलता है, उसका धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है और उसका नाम अमन खान रख दिया जाता है.
कैसे घर वापसी पर राजी हुआ अमन खान?
जब उसने मंत्री विश्वास सारंग से संपर्क किया तो उसे कानूनी सलाह दिलवाई गई. इसके बाद युवक ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई की गई और दोषियों को जेल हुई. मंत्री के मुताबिक, अमन ने स्वयं ही हिंदू धर्म में वापसी की इच्छा व्यक्त की और कहा कि मैं पुनः हिंदू बनना चाहता हूं, घर वापसी करना चाहता हूं. सनातन धर्म का पुनः पालन करने के अमन के निर्णय के बाद उसकी विधिवत, शास्त्रों के अनुसार घर वापसी हुई और अमन खान से वह दोबारा शुभम गोस्वामी बन गया.
जमात में भेजकर धर्म परिवर्तन!
मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी कि लड़की के परिवार वालों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुभम के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही हिंदू युवक को गौमांस खाने के लिए मजबूर किया था. 180 दिन जमात में भेजकर धर्मांतरण करवाया गया. इतना ही नहीं, साजिश के तहत उसे पांच महीने तक जेल में रखवाया गया. वहीं अमन खान से शुभम बने युवक ने कहा कि अब मैं सनातन धर्म में ही रहूंगा. मेरे साथ वहां जबरदस्ती की गई. साथ ही अमन ने कहा कि वह अपने मूल धर्म में वापस लौटकर बेहद खुश है.
भोपाल में 'रिवर्स लव जिहाद' के शिकार 'अमन खान' की हुई घर वापसी, पुन: बना शुभम गौस्वामी. मुस्लिमों समुदाय की धमकी, गोमांस खिलाने की घटना, जेल और परिवार को खत्म करने की धमकी के बीच मंत्री विश्वास सारंग ने किया हस्तक्षेप, शुभम को दिलाया न्याय.
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 9, 2025
#Bhopal #AmanKhan #LoveJihad pic.twitter.com/YQBdFFUORW
कितने लोगों के खिलाफ FIR हुई?
जानकारी के मुताबिक, करीब चार लोगों के खिलाफ FIR हुई थी और तीन लोग जेल में हैं. जिन्होंने यह पूरा षड्यंत्र किया, उसकी विधिवत जांच भी हुई. मंत्री ने इस संबंध में कहा कि पुलिस ने पूरी जांच की, इसी वजह से थोड़ा समय भी लगा क्योंकि पूरा प्रकरण क्या है, इसकी विस्तृत जांच होने के बाद ही कार्रवाई हुई है. और इस तरह का कृत्य किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज इस पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ.
यह भी पढ़ें
इस बारे में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दबाव बनाकर, बहलाकर, फुसलाकर, प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है तो यह निश्चित रूप से गैरकानूनी है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भी ऐसा अत्याचार करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इस दौरान मंत्री ने वादा किया कि उसे पूरी सुरक्षा दी जाएगी, लव जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मध्यप्रदेश में इसके खिलाफ कानून भी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें