Advertisement

पहले दी बलि, फिर किए नौ टुकड़े… प्रयागराज में अंधविश्वासी दादा ने की पोते की हत्या, ये मर्डर मिस्ट्री दिल दहला देगी!

प्रयागराज में 17 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर स्कूटी पर रखा गया और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. ये हत्या लड़के के दादा ने एक तांत्रिक के बहकावे में आकर की है.

01 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:50 PM )
पहले दी बलि, फिर किए नौ टुकड़े… प्रयागराज में अंधविश्वासी दादा ने की पोते की हत्या, ये मर्डर मिस्ट्री दिल दहला देगी!
Representative Image

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक के बहकावे में आकर एक शख्स ने अपने ही पोते की बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में तांत्रिक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मामला करेली थाना क्षेत्र का है, जहां 17 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर स्कूटी पर रखा गया और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण बदले की भावना बताया जा रहा है, जिसमें तांत्रिक मुन्ना लाल ने मुख्य भूमिका निभाई.

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस के अनुसार, तांत्रिक ने सरण सिंह नाम के शख्स को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर हत्या के लिए उकसाया. सरण सिंह, जो मृतक बच्चे का रिश्तेदार था, ने तांत्रिक के कहने पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहले मुख्य अभियुक्त सरण सिंह को पकड़ा. सरण सिंह ने पूछताछ में सारा राज उगल दिया और बताया कि उसने तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर बच्चे का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू की और रविवार को उसे हिरासत में ले लिया.

आरोपी तांत्रिक ने कुबूल किया गुनाह

आरोपी तांत्रिक कौशांबी ज़िले के धुस्कहा गाँव का निवासी है. मुन्नालाल दिहाड़ी मज़दूरी करता है और लंबे समय से तंत्र-मंत्र की गतिविधियों में लिप्त है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कबूल किया है कि यश की बलि उसी के कहने पर दी गई थी. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी मुलाक़ात सरन सिंह से लेबर चौराहे पर हुई थी. सरन सिंह अपने बेटे और बेटी की आत्महत्या से बेहद दुखी था. आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह कई बार तंत्र-मंत्र के लिए सरन सिंह के घर गया था. तांत्रिक मुन्नालाल ने सरन सिंह को समझाया कि उसके घर पर बुरी आत्मा का साया है. पुलिस का कहना है कि मुन्नालाल की बातों के बहकावे में आकर ही सरन सिंह ने यश की बलि दी.

तांत्रिक मुन्नालाल ने हत्यारोपी सरन सिंह को सलाह दी थी कि वह यश की बलि दे और फिर शव के नौ टुकड़े कर उन्हें दक्षिण, पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंक दे. पुलिस पूछताछ में मुन्नालाल ने पहली बार किसी की बलि दिलाने की बात स्वीकार की है. हालांकि, पुलिस उससे और जानकारी जुटा रही है. वहीं, हत्यारोपी सरन सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

भ्रमित कर हत्या के लिए उकसाया- ADCP

एडिशनल DCP अभिजीत कुमार ने बताया, "थाना करेली के अपराध संख्या 159/25 के तहत वांछित तांत्रिक मुन्ना लाल को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सरण सिंह के संपर्क में था और तंत्र-मंत्र की विद्या के जरिए उसे भ्रमित कर हत्या के लिए उकसाया." उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें