Advertisement

बाबा सिद्दीकी को मारने वाले मुख्य आरोपी शिवा कुमार का कबुलनामा, जानिए कैसे दिया गया घटना को अंजाम?

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की सुपारी लेने वाले और मुख्य आरोपी सिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शिवकुमार की गिरफ्तारी बहराइच से हुई है। पुछताछ में उसने हत्या और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़े खुलासे किए है। हत्या को अंजाम देने के बाद वो नेपाल भागने की फिराक में था। शूटर शिवकुमार के साथ 4 सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

12 Nov, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
01:12 AM )
बाबा सिद्दीकी को मारने वाले मुख्य आरोपी शिवा कुमार का कबुलनामा, जानिए कैसे दिया गया घटना को अंजाम?
12 अक्टुबर का वो खौफनाक दिन तो याद होगा ही आपको, जब दशहरा के दिन मुंबई गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा था। मामला था बाबा सिद्दिकी की हत्या का। जिसे 3 शुटर्स ने मिलकर अंजाम दिया था। 2 शुटर्स को तो पब्लिक ने वहीं मौके पर पकड़ लिया था। लेकिन मुख्य आरोप, Main Shooter अपना फोन फेंककर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। अब इसी मामले पर महाराष्ट्र पुलिस ने एक बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने उस फरार शुटर को धर दबोचा है। इस शुटर का नाम है शिवा कुमार, यूपी के बहराइच से इसकी गिरफ्तारी हुई है। ये गिरप्तारी UP STF और मुंबई Crime Branch की संयुक्त टीम ने की है। अगर थोड़ा और वक्त बीत जाता तो ये आरोपी नेपाल भागने में सफल हो जाता। हालांकि पुलिस ने इसकी मदद करने वाले 4 अन्य आरोपियों को बी गिरफ्तार कर लिया है। 

लॉरेंस का इशारा और बाब को भून डाला !



आखिर कैसे लॉरेंस बिश्नोई के एक ईशारे पर बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून दिया, कैसे इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया गया। इस खास रिपोर्ट में हम उसका खुलासा करने जा रहे है। क्योंकि मुख्य आरोपी के कुबुलनामे में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई है। Zee News की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शिवकुमार ने पुलिस के सामने कुबुल कर लिया है कि उसने की बाबा को मौत के घाट उतारा है। उसने ये भी बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए उसे कैसे बर्गलाया गया। और क्या क्या लालच दिया गया। 

शूटर शिवा कुमार का भयंकर खुलासा! साथियों के साथ मिलकर की 3 दिनों तक बाबा सिद्दीकी की रेकी ।12 Oct, दशहरा के दिन मौका मिलते ही गोलियों से भून दिया।हत्या के बाद पुणे से झांसी और फिर बहराइच पहुंचा शिवा। बहराइच से सीधे नेपाल भागने के फिराक में था शूटर। अखिलेश, आकाश और ज्ञान प्रकाश कर रहे थे मदद।

लॉरेंस ने शूटर शिवा को दिया था लालच ! हत्या के लिए शिवा को मिला बड़ा ऑफर ।10 लाख रुपये देने का था वादा ।हर महीने टिप मनी देने का दिया था भरोसा। शुभम लोनकर ने लॉरेंस के भाई से करवाई थी बातचीत। हथियार की व्यवस्था भी शुभम और यासीन ने ही की ।मोबाइल और सिम कार्ड भी दिए गए थे।

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांड्रा स्थित उनके बेटे और विधायक जिशान सिद्दीकी के कार्यालय के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब से ही पुलिस इस मामले में ताबड़तोड़ छानबीन कर रही है। ये भी जानकारी दे दे की शिवा की बातचीत लॉरेंस के भाई अनमोल से हुई थी। अनमोल अमेरिका में रहकर बिश्नोई का गैंग चला रहा है। खैर UP STF और मुंबई Crime Branch मामले की तह तक जाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। 


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें