Advertisement

AIIMS Nagpur Jobs 2025 : सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी का मौका

एम्स नागपुर ने 2025 में सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है. जल्दी अप्लाई करें!

02 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:55 PM )
AIIMS Nagpur Jobs 2025 : सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी का मौका

एम्स नागपुर ने 2025 के लिए सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये मौका मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए गोल्डन है, क्योंकि सिलेक्शन बिना लिखित परीक्षा के सिर्फ इंटरव्यू पर होगा. आवेदन 30 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 14 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होल्डर हैं, तो ये सरकारी नौकरी आपकी करियर को बूस्ट दे सकती है. आइए, पूरी डिटेल्स जानते हैं. 

भर्ती का ओवरव्यू : 

73 पदों पर मौकाएम्स नागपुर ने विभिन्न डिपार्टमेंट्स में सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. कैटेगरी वाइज ब्रेकअप : UR-20, OBC-23, SC-14, ST-08, EWS-08. ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और सैलरी लेवल 11 के तहत ₹67,700 बेसिक पे मिलेगा, प्लस अलाउंसेज. भर्ती का उद्देश्य हाई क्वालिटी मेडिकल सर्विसेज को मजबूत करना है.

कौन अप्लाई कर सकता है?

कैंडिडेट्स को रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से रिलेवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री (MD/MS/DNB) होनी चाहिए. सिलेक्शन के बाद NMC/MCI/MMC/DCI स्टेट रजिस्ट्रेशन जरूरी है. उम्र लिमिट: जनरल के लिए 45 साल तक, रिजर्व्ड कैटेगरी को रिलैक्सेशन मिलेगा. एक्सपीरियंस या फ्रेशर्स दोनों अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक करें.

आवेदन कैसे करें :

  • ऑनलाइन अप्लाई करें aiimsnagpur.edu.in पर.  
  • फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (डिग्री, रजिस्ट्रेशन, ID प्रूफ) अपलोड करें.
  • फीस पेमेंट: जनरल/OBC/EWS के लिए ₹500, SC/ST के लिए ₹250 (ऑनलाइन पेमेंट).  
  • पेमेंट रिसीट और फॉर्म को Google Form https://forms.gle/Di3JuZ9vzKQF7Nuh9 पर सबमिट करें 14 अक्टूबर 2025, शाम 5 बजे तक.  

इंटरव्यू के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स कैरी करें.

सिलेक्शन प्रोसेस : 

सिलेक्शन इंटरव्यू पर बेस्ड होगा, कोई लिखित परीक्षा नहीं. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू कॉल लेटर मिलेगा. परफॉर्मेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी. इंटरव्यू डेट्स और वेन्यू की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.

सैलरी और बेनिफिट्स :

सिलेक्शन के बाद सीनियर रेजिडेंट को लेवल 11 में ₹67,700 बेसिक सैलरी मिलेगी, साथ में DA, HRA और अन्य अलाउंसेज. ये सरकारी जॉब होने से जॉब सिक्योरिटी, पेंशन और मेडिकल बेनिफिट्स भी मिलेंगे. कांट्रैक्ट पीरियड के बाद परमानेंट चांस भी हो सकता है.

महत्वपूर्ण तारीखें और टिप्स : 

  • आवेदन शुरू: 30 सितंबर 2025
  • लास्ट डेट: 14 अक्टूबर 2025  
  • टिप्स: फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करें. डॉक्यूमेंट्स स्कैन रखें और फीस समय पर पे करें. कोई डाउट हो तो ऑफिशियल हेल्पलाइन चेक करें. जल्दी अप्लाई करें, क्योंकि सीट्स लिमिटेड हैं!

एम्स नागपुर की ये भर्ती मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का शानदार अवसर है. बिना एग्जाम के इंटरव्यू पर सिलेक्शन आसान लगता है, लेकिन प्रिपेयर रहें. ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर अपडेट्स चेक करते रहें. सफलता की शुभकामनाएं!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें