Advertisement

अरे ये कैसे हो गया? Adani गरीब हो गए? लगातार घट रही नेटवर्थ!

टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल भारतीय अमीर गौतम अडानी अपने पायदान से खिसक गए है. इसी के साथ नेटवर्थ में भी गिरावट देखी जे रही है. जानिए फ़ोर्ब्स के मुताबिक़ दुनिया के अमीरों के बारे में...

01 May, 2025
( Updated: 01 May, 2025
01:13 AM )
अरे ये कैसे हो गया? Adani गरीब हो गए? लगातार घट रही नेटवर्थ!

फोर्ब्स ने अमीरों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें अडानी अपने पायदान से खिसक गए हैं और लिस्ट में और भी नीचे चले गए हैं. हालाँकि जैसे-तैसे अंबानी ने अपनी रैंकिन को बचा ली है. टॉप बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल भारतीय अमीरों की बात करें तो रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बीते दो दिनों में तेजी से बढ़ी है और वे एक बार फिर 100 अरब डॉलर नेटवर्थ क्लब में शामिल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अमीर गौतम अडानी दौलत के मामले में पिछली बार से भी पीछे हो गए हैं


100 अरब डॉलर क्लब में अंबानी ग्रुप

ग्लोबल ट्रेड वॉर की टेंशन कम होने का असर अमीरों की दौलत पर देखने को मिल रहा है. World's Billionaires List में हुए ताजा बदलाव में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी उछाल देखने को मिला है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस चेयरमैन की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार निकल गई है. उनकी नेटवर्थ 105.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई. संपत्ति में इस इजाफ़े के चलते अब अंबानी टॉप-15 अमीरों की लिस्ट में गए हैं और 14वें पायदान पर काबिज हैं


Forbe's की लिस्ट के मुताबिक, रिलायंस के शेयर में जारी तेजी के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति में जो इजाफा हुआ है, उसके चलते अब वे लिस्ट में शामिल दूसरे भारतीय अमीर Gautam Adani से काफी आगे निकल गए हैं. दोनों अमीरों के बीच संपत्ति के फासले पर गौर करें, तो ये 44 अरब डॉलर का हो गया है. दरअसल, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) 61.9 अरब डॉलर है


बिल गेट्स के इतना पीछे Ambani

फोर्ब्स के मुताबिक, Bill Gates Networth 109.2 अरब डॉलर है और अंबानी की कुल संपत्ति 105.9 अरब डॉलर, यानी दोनों अरबपतियों के बीच दौलत का फासला महज 3.3 अरब डॉलर रह गया है


टॉप-3 अरबपतियों की दौलत पर नजर

World's Top Billionaires List में टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलॉन मस्क लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं. Elon Musk Networth 292.1 अरब डॉलर है. दूसरे सबसे अमीर इंसान अमेजन के जेफ बेजोस हैं जिनकी Networth 204.3 अरब डॉलर है. इसके अलावा तीसरे पायदान पर फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं. इनकी संपत्ति 191.9 अरब डॉलर है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें