Advertisement

TVS Jupiter का नया Stardust Black Special Edition लॉन्च ,ऑल-ब्लैक लुक के साथ प्रीमियम टच, कीमत सिर्फ इतनी

अगर आप एक ऐसा स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो ना सिर्फ पर्फॉर्मेंस और फीचर्स में अच्छा हो, बल्कि दिखने में भी सबसे अलग और शानदार लगे, तो TVS Jupiter का यह Special Edition आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खासकर इसका ऑल-ब्लैक लुक और ब्रॉन्ज डिटेलिंग इसे भीड़ से अलग बनाते हैं.

Source: TVS Bike (File Photo)

TVS ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter 110 का एक नया और स्टाइलिश वर्जन Special Edition के तौर पर लॉन्च किया है. इस एडिशन को कंपनी ने स्टारडस्ट ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया है और यह अब Jupiter की पूरी लाइन-अप का टॉप-स्पेक यानी सबसे महंगा वेरिएंट बन चुका है. हालांकि इसके इंजन और टेक्निकल फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन लुक्स और स्टाइलिंग के मामले में इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बना दिया गया है.

क्या है इस Special Edition में खास?

TVS Jupiter का यह नया एडिशन पूरी तरह ऑल-ब्लैक लुक में आता है. स्कूटर की बॉडी पर अब आपको ब्रॉन्ज कलर की बैजिंग देखने को मिलेगी, चाहे वो TVS का लोगो हो या फिर मॉडल का नाम. यह बदलाव इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाता है, क्योंकि बाकी सभी Jupiter वर्जन्स में ये बैजिंग क्रोम फिनिश में होती है. केवल एग्जॉस्ट हीट शील्ड को छोड़कर स्कूटर की पूरी बॉडी पर काला रंग छाया हुआ है, जो इसे एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है.

फीचर्स वही, लुक्स नया

TVS Jupiter Special Edition में जो बदलाव किए गए हैं वो सिर्फ दिखावे (कॉस्मेटिक) के हैं। इसका मतलब यह है कि इसके अंदर बाकी चीजें Jupiter 110 Disc SXC वेरिएंट जैसी ही हैं. इसमें आपको मिलेगा:

फ्रंट डिस्क ब्रेक
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
डिजिटल डिस्प्ले

हालांकि एक चीज जो थोड़ी हैरान कर सकती है वो यह कि इसमें भी किक स्टार्ट नहीं दिया गया है. ठीक वैसे ही जैसे Disc SXC वेरिएंट में नहीं था. हालांकि अगर कोई चाहें तो किक स्टार्ट को एक एक्सेसरी के तौर पर अलग से लगवा सकता है.

कितनी है कीमत और कौनसे स्कूटर से है मुकाबला?

TVS Jupiter का यह नया Special Edition अब कंपनी की लाइन-अप का सबसे महंगा वेरिएंट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹93,031 रखी गई है. इस कीमत के साथ यह भारत में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे 110cc स्कूटर की लिस्ट में शामिल हो गया है.

क्या यह एडिशन खरीदना चाहिए?

अगर आप एक ऐसा स्कूटर ढूंढ रहे हैं जो ना सिर्फ पर्फॉर्मेंस और फीचर्स में अच्छा हो, बल्कि दिखने में भी सबसे अलग और शानदार लगे, तो TVS Jupiter का यह Special Edition आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खासकर इसका ऑल-ब्लैक लुक और ब्रॉन्ज डिटेलिंग इसे भीड़ से अलग बनाते हैं.

Advertisement

Advertisement

LIVE