Advertisement

KTM 250 Duke: केटीएम ड्यूक ने अपने शानदार लुक से बनाया युवाओं को दीवाना, धुआँधार स्पीड और बेहतरीन फीचर के साथ है अपडेट

KTM 250 Duke: Duke अपने स्पोर्टी डिज़ाइन , धुआँधार स्पीड और बेहतरीन फीचर के लिए जानी जाती है। केटीएम ने हाल ही में Duke 250 बाइक को बेहतरीन TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है।

10 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
08:34 PM )
KTM 250 Duke: केटीएम ड्यूक ने अपने शानदार लुक से बनाया युवाओं को दीवाना, धुआँधार स्पीड और बेहतरीन फीचर के साथ है अपडेट
Google

KTM 250 Duke: इंडियन में स्पोर्ट्स बाइक युवाओं की पहली पसंद बन गयी है। KTM सीरीज बाइक को लेकर अलग ही  क्रेज़ देखने को मिल रहा है। खासकर Duke बाइक्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। Duke अपने स्पोर्टी डिज़ाइन , धुआँधार स्पीड और बेहतरीन फीचर के लिए जानी जाती है। केटीएम ने हाल ही में Duke 250 बाइक को बेहतरीन TFT डिस्प्ले के साथ अपडेट किया है। KTM बाइक अब एक शानदार और लेस के साथ आया है।काम कीमत के साथ कंपनी ने इसे लांच किया है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

कीमत कम और बेहतरीन है खासियत (KTM 250 Duke)

वहीं आपको बता दे , इस शानदार बाइक को खरीदने के लिए युवाओं के बीच मची है होड़। इतने ग़दर लुक और बेहतरीन फीचर से लेस KTM को किया गया है अपडेट।नई TFT डिस्प्ले के साथ KTM 250 Duke की एक्स - शोरूम कीमत 2.41 का लाख रूपये है। नया डिस्प्ले लेटेस्ट ग्रफिक के साथ आता है , जो राइडर को मॉडर्न टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस करने की अनुमति देता है।  2024 KTM 250 Duke में आपको 390 Duke के जैसे सिग्नेचर LED DRLs देखने को मिलते है।  वहीं इसके अलावा फ्यूल टैंक पर पहले की तरह स्लीक साइड पन्नेल डिज़ाइन देखने को मिलता है।

KTM 250 Duke में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलती है।  इसके आलावा एक फ्रेश स्विच गियर भी लगाया गया हैं। जो ड्यूक 390 से लिया गया है।  इसके साथ ही फॉर वे मेन्यू स्विच है, जो नए डैशबोर्ड के साथ आता है। 

KTM 250 Duke का इंजन है काफी सॉलिड (KTM 250 Duke)

KTM 250 Duke के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 250 cc लिक्विड - कूल्ड , SOHC इंजन मिलता है।  यह इंजन 31 hp और 25 Nm का ट्रक पैदा करने में सक्षम है। इसे 390 ड्यूक के ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्मुनियम सबफ्रेम पर बनाया गया है।  नई KTM Duke 250 बाइक में 15  लीटर का फ्यूल टैंक और इसका वजन 163 किलोग्राम है।  नए टीएफटी डिस्प्ले और अपडेटेड स्विचगियर के साथ KTM 250 Duke के यूजर इंटरफराके में काफी सुधार होने की समभावना है।  इसके साथ ही फ्रंट में डिस्क गियर और रियर में डिस्क गियर मिलता है।

वहीं आपको बता दे , भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Yamaha  MT V20 और TVS Apache RTR 310 जैसी बाइक्स के साथ है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें