Advertisement

ईरान-इजरायल में फिर से होगी जंग ? मुस्लिम देश के प्रवक्ता ने नेतन्याहू को दी धमकी, कहा- 'मोहर्रम' के बाद दिख रहें बड़े हमले के संकेत...

ईरानी सशस्त्र बलों के एक प्रवक्ता की तरफ से इजरायल के साथ फिर से युद्ध के संकेत मिले हैं. उनका का कहना है कि 'मोहर्रम' के बाद दोनों देश फिर से युद्ध के मैदान में नजर आ सकते हैं.

02 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:03 AM )
ईरान-इजरायल में फिर से होगी जंग ? मुस्लिम देश के प्रवक्ता ने नेतन्याहू को दी धमकी, कहा- 'मोहर्रम' के बाद दिख रहें बड़े हमले के संकेत...

12 दिनों तक चले ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अब संघर्षविराम हो चुका है. दोनों देशों की तरफ से फिलहाल माहौल शांत है, इस बीच एक संकेत मिला है कि अभी यह लड़ाई पूरी तरीके से खत्म नहीं हुई है. ईरान-इजरायल दोनों एक दूसरे के ऊपर फिर से हमला करने की बड़ी तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से ईरान को बार-बार चेतावनी मिल रही है कि अगर उसने दोबारा से परमाणु कार्यक्रम को शुरू किया, तो उनकी तरफ से हमला होना तय है. बता दें कि इस युद्धविराम को लेकर अमेरिका और कतर ने मध्यस्थता की भूमिका निभाई थी. 

क्या मोहर्रम के बाद ईरान-इजरायल में फिर से होगी जंग? 

हाल ही में ईरानी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने मीडिया के हवाले से कहा है कि '12 से 24 जून तक के बीच चली जंग के बाद अमेरिका और कतर की मध्यस्थता में जो सीजफायर हुआ है. उसके बाद दोनों देशों की तरफ से कुछ ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिसकी वजह से हमले की आशंका फिर से बन गई है. उनका कहना है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने कभी भी 'संघर्ष की समाप्ति' शब्द को एक विकल्प के रूप में नहीं माना है.'

इजरायल ने बम गाइडेंस किट और संबंधित सहायता की मंजूरी दी

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने इजरायल को बम गाइडेंस और संबंधित सहायता को लेकर 510 मिलियन डॉलर की बिक्री की मंजूरी दे दी है. दरअसल, ईरान के साथ चल रहे युद्ध के दौरान इजरायल ने काफी ज्यादा मात्रा में गोला बारूद और कई लड़ाकू चीजों पर बड़ा खर्च किया था.

अमेरिका की मदद से इजरायल के सैन्य हथियारों में होगा इजाफा

अमेरिका रक्षा सुरक्षा सहयोग ने एक बयान में कहा है कि 'इजरायल की सीमाओं, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और जनसंख्या केंद्रों की सुरक्षा में सुधार के लिए और आने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए इजरायल की ताकतों में हम इजाफा करेंगे. क्योंकि उसके ऊपर भविष्य में अभी भी खतरा मंडरा रहा है.' अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इजरायल को मजबूत करने और उसकी क्षमताओं को विकसित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 

ईरान ने भी दिए जंग के संकेत 

यह भी पढ़ें

ईरान-इजरायल के बीच फिर से बन रहे युद्ध की संभावना को देखते हुए ईरानी सेना के प्रवक्ता अबुलफजल शेखरची ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 'जायोनी शासन की ओर से फिर से आक्रमण किए जाने की स्थिति में हमारा सशस्त्र बल पहले से कहीं और ज्यादा मजबूत और तैयार है. ईरान जायोनी शासन पर भरोसा नहीं करता है. वह न पहले कभी ईरान के लिए भरोसेमंद बन सके, ना ही दुनिया के लिए. वही एक और ईरानी प्रवक्ता ने इजरायल पर आक्रमण के संकेत दिए हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें