Advertisement

ट्रंप किसी के सगे नहीं... अपने 2 खास मित्र राष्ट्र पर फोड़ा टैरिफ बम, दुनिया के अन्य देशों की भी बढ़ी चिंता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दो मित्र राष्ट्रों को बड़ा झटका देकर 25 प्रतिशत का टैरिफ दर घोषित कर 1 अगस्त से लागू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह टैरिफ दर को बढ़ाते हैं, तो जितना प्रतिशत उनकी तरफ से बढ़ेगा. उतना ही प्रतिशत हमारी तरफ से वर्तमान टैरिफ दर के आगे जोड़ दिया जाएगा.

08 Jul, 2025
( Updated: 08 Jul, 2025
01:42 PM )
ट्रंप किसी के सगे नहीं... अपने 2 खास मित्र राष्ट्र पर फोड़ा टैरिफ बम, दुनिया के अन्य देशों की भी बढ़ी चिंता

अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान और फैसले की वजह से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. सबसे पहले उन्होंने टैरिफ प्लान को लेकर पूरी दुनिया को 440 वोल्ट का झटका दिया. उसके बाद जब लगातार विरोध बढ़ता गया, तो फिर उन्होंने थोड़ी सी राहत देने की कोशिश की, लेकिन लगता है कि ट्रंप अपनी जिद के आगे किसी की नहीं सुनते. पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप एक नेता होने से पहले कारोबारी हैं. यही वजह की जहां आर्थिक रूप से बात आएगी. वहां पर वह अपने सगे को भी नहीं छोड़ने वाले है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले पर अपने मित्र राष्ट्रों को फिर से झटका देना शुरू कर दिया है. उन्होंने दो देशों पर टैरिफ दर घोषित कर 1 अगस्त से लागू भी कर दिया है. 

दो प्रमुख सहयोगियों को ट्रंप ने दिया बड़ा झटका 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया के अपने दो खास सहयोगियों को बड़ा झटका दिया है. दोनों ही देशों पर एक समान 25 प्रतिशत की टैरिफ दर लागू करने की घोषणा की है. यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि 'दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को ठीक करने के लिए यह कदम उठाया गया है.'

2 खुले खत लेकर जापान और दक्षिण कोरिया को चेताया

इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ के जरिए जानकारी दी. पोस्ट के जरिए हाथों में खुला खत लेकर जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को साफ कह दिया है कि 'यदि इन देशों ने जवाबी टैक्स लगाया, तो अमेरिका और भी सख्ती से टैरिफ दर को बढ़ाएगा.' ट्रंप ने उस पत्र में लिखा है कि 'अमेरिका ने सालों तक जापान के साथ असंतुलित व्यापार को झेला है और अब समय आ गया है कि 'फेयर ट्रेड' यानी निष्पक्ष व्यापार की ओर बढ़ा जाए.' उन्होंने कहा कि 1 अगस्त 2025 से अमेरिका जापान से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% तक का टैरिफ लगाएगा. उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपने टैरिफ दर बढ़ाया, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे उतना हम 25% के ऊपर जोड़ देंगे. 

'हम व्यापार साझेदार बनने के लिए तैयार हैं'

यह भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से लेटर हेड पर जारी पत्र में भी लिखा है कि 'हम आगे आपके साथ व्यापार साझेदार के रूप में काम करने के लिए तत्पर है. अगर आप अपने बाजारों को अमेरिका के लिए खोलते हैं और अपने टैरिफ और व्यापारिक बाधाओं को हटाते हैं, तो हम इस पत्र में किए गए टैरिफ निर्णय की समीक्षा भी कर सकते हैं.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान को लेकर यह भी कहा कि 'अमेरिकी कंपनियों के लिए अमेरिका में निर्माण करने पर जीरो टैरिफ की पेशकश है. उन्हें यहां मंजूरीयां भी तेजी से मिलेंगी.'

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें