फ्रांस के राष्ट्रपति को पत्नी ने सबके सामने जड़ा थप्पड़! घटना कैमरे में कैद, वीडियो वायरल
वियतनाम की राजधानी हनोई में राजकीय दौरे के दौरान फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगिट ने फ्लाइट से उतरते वक्त थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Follow Us:
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वियतनाम की राजधानी हनोई में राजकीय दौरे के दौरान इमैनुएल मैक्रों के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. मैक्रों को उनकी पत्नी ब्रिगिट ने फ्लाइट से उतरते वक्त कुछ इस तरह से छुआ कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ये कोई प्यार भरा वीडियो नहीं है बल्कि फ्रेंच फर्स्ट लेडी ब्रिगिट की अजीबोगरीब हरकत को दर्शाता एक वीडियो है. ब्रिगिट यहां पर मैक्रों के चेहरे को हाथ से धकेलती नजर आ रही हैं. फ्रेंच राष्ट्रपति मैंक्रो के मुंह पर जब ये थप्पड़ पड़ा तो वे विमान के गेट के पास खड़े थे. इसलिए ये मंजर कैमरों में कैद हो गया और ये तेजी से वायरल भी हो गया.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति को पड़ा पत्नी से थप्पड़!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, मैक्रों को अपनी पत्नी हाथों से मुंह एक धक्का पड़ता है. मैक्रों थोड़ा पीछे हटते हैं. तभी उन्हें अहसास होता है कि नीचे पत्रकारों की फौज और कैमरों की नजरें उन पर टिकी हैं. राष्ट्रपति ने फौरन चेहरे के भाव बदले और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और चुपके से प्लेन के अंदर छिप गए. इतना ही नहीं की उनकी पत्नी के साथ अनबन जहाज़ के बाहर भी देखने को मिलती है. जब दोनों विमान के गेट से बाहर आते है. दरअसल गेट से बाहर आते ही राष्ट्रपति मैंक्रों अपनी पत्नी की तरफ हाथ उठाते हैं, पर उनकी पत्नी उनका हाथ नहीं थामती. वहीं मैंक्रो का चेहरा बिल्कुल सफेद पड़ जाता है, मानो वो ब्रिगिट से डर रहे हों. अब इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किया.
❗️ Macron's wife viciously SMACKS him in face pic.twitter.com/2zSalRFYLu
— RT (@RT_com) May 26, 2025
पहले तो राष्ट्रपति भवन ने इस वीडियो को AI का कमाल बताकर खारिज करने की कोशिश की. हालांकि जब वीडियो की सच्चाई सामने आई, तो बयान में भी ट्विस्ट आ गया. अब मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे पति-पत्नी की नोक-झोंक करार दिया है. हालांकि वीडियो में आगे भी दोनों के बीच किसी तरह का तालमेल नहीं दिखा.
24 साल बड़ी महिला से मैंक्रों ने की थी लव मैरिज
इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की लव मैरिज है. ब्रिगिट और मैंक्रो की उम्र में 24 साल का फर्क है. मैक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं और वे कभी उनकी स्कूल टीचर हुआ करती थीं. 15 साल की उम्र में मैक्रों को अपनी 39 साल की टीचर से प्यार हो गया. उस वक्त ब्रिगिट शादीशुदा थीं और तीन बच्चों की मां भी. बावजूद इसके 16 साल की उम्र में मैक्रों ने ब्रिगिट को प्रपोज कर दिया. मैक्रों के परिवार ने इस रिश्ते का जमकर विरोध किया, लेकिन वे नहीं माने. ब्रिगिट ने अपने पहले पति से तलाक लिया और 2007 में, जब मैक्रों 29 के और ब्रिगिट 54 की थीं, उन्होंने पेरिस में एक निजी समारोह में शादी रचा ली. 2017 में मैक्रों के फ्रांस का राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रिगिट फर्स्ट लेडी बनीं. वे पति के हर विदेशी दौरे में उनके साथ रहती हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें