Advertisement

दिवाली पर दें लॉन्ग टर्म फायदा, FASTag एनुअल पास है यूनिक और यूज़फुल गिफ्ट

FASTag Annual Pass:कपड़े और मिठाइयाँ तो सभी देते हैं, लेकिन इस बार कुछ काम का, लॉन्ग टर्म बेनिफिट वाला और स्मार्ट गिफ्ट देकर सबको चौंका दीजिए. FASTag एनुअल पास ना सिर्फ एक नया गिफ्ट आइडिया है, बल्कि ट्रैवल करने वालों के लिए वाकई बेहद फायदेमंद चीज है. इससे न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि सफर भी स्मूद और टेंशन-फ्री होगा.

20 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:03 PM )
दिवाली पर दें लॉन्ग टर्म फायदा, FASTag एनुअल पास है यूनिक और यूज़फुल गिफ्ट
Source: Fastag

FASTag Annual Pass: दिवाली पर सबसे ज़्यादा सोचने वाली चीज होती है – गिफ्ट क्या दें? अक्सर हम कपड़े, मिठाइयाँ, क्रॉकरी या गिफ्ट पैक ही देते हैं, जो हर बार रिपीट होते हैं और अब बोरिंग भी लगने लगे हैं। साथ ही, इतने गिफ्ट आइडिया में से सही चुनना भी बहुत टाइम लेने वाला और कन्फ्यूजन वाला काम हो जाता है। अगर आप भी हर साल कुछ नया सोचते हैं और फिर भी वही पुराना गिफ्ट पकड़ा देते हैं, तो इस बार हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा यूनिक और स्मार्ट गिफ्ट आइडिया, जो न सिर्फ नया है, बल्कि बहुत काम का भी है.

इस बार दें FASTag एनुअल पास 

अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार बहुत सफर करते हैं, खासकर कार या गाड़ी से नेशनल हाईवे पर, तो उनके लिए FASTag का एनुअल पास एक बेहतरीन दिवाली गिफ्ट हो सकता है. दरअसल, NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक नया प्लान शुरू किया है, जिसमें आप एक बार FASTag में पैसे भरकर पूरे साल टोल टैक्स की टेंशन से मुक्त हो सकते हैं. यह ठीक वैसा है जैसे आप मोबाइल का एक साल का रिचार्ज एक साथ करवा लेते हैं, सस्ता भी और बार-बार रिचार्ज की झंझट भी खत्म.

क्या होता है FASTag एनुअल पास और कैसे काम करता है?

FASTag एनुअल पास एक तरह का सब्सक्रिप्शन है, जो नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स देने में आसानी लाता है. इसमें अगर आप एक बार में 3000 रुपये रिचार्ज करते हैं, तो आपको पूरे साल में 200 टोल प्लाजा पार करने की सुविधा मिलती है. इससे पहले, यही सुविधा लेने के लिए आपको लगभग 10,000 रुपये खर्च करने पड़ते थे, यानी यह पास काफी सस्ता और सुविधाजनक है.यह पास एक साल के लिए वैध होता है, या जब तक आप 200 बार टोल पार नहीं कर लेते, जो पहले हो. जब ये लिमिट खत्म हो जाती है, तो आप इसे फिर से रिचार्ज कर सकते हैं. इसमें प्रीपेड सिस्टम होता है, यानी पहले पैसे भरें और फिर सफर करें, जैसे मोबाइल डेटा प्लान.

 कैसे दें यह स्मार्ट दिवाली गिफ्ट?

इस यूनिक गिफ्ट को देना बहुत ही आसान है. आपको बस राजमार्ग यात्री ऐप (Highway Saathi App) डाउनलोड करना है. फिर उसमें "Add Pass" ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको उस व्यक्ति का गाड़ी नंबर और उसकी संपर्क जानकारी (मोबाइल नंबर, ईमेल आदि) भरनी है जिसे आप यह गिफ्ट देना चाहते हैं. फिर एक OTP वेरीफिकेशन के बाद यह पास एक्टिवेट हो जाएगा.
इसका सबसे बढ़िया फायदा ये है कि यह पास देश के लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर मान्य है. यानी अगर आपका फ्रेंड या रिश्तेदार अलग-अलग राज्यों में भी ट्रैवल करता है, तो उसे हर जगह फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें

कपड़े और मिठाइयाँ तो सभी देते हैं, लेकिन इस बार कुछ काम का, लॉन्ग टर्म बेनिफिट वाला और स्मार्ट गिफ्ट देकर सबको चौंका दीजिए. FASTag एनुअल पास ना सिर्फ एक नया गिफ्ट आइडिया है, बल्कि ट्रैवल करने वालों के लिए वाकई बेहद फायदेमंद चीज है. इससे न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि सफर भी स्मूद और टेंशन-फ्री होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें