Advertisement

Ration Card: राशन कार्ड को लेकर फिर शुरू हुई ठगी, फ्री अनाज का लालच देकर मांग रहे है दस्तावेज, फिर भेज रहे है विदेश

Ration Card: इस योजना के तहत कम दर पर अनाज दिया जाता है , और कुछ लोगो को फ्री भी राशन दिया जाता है , ये सब योजना के पात्र पर निर्भर है की आपको किस तरह की योजन दी जाएं।

04 Oct, 2024
( Updated: 04 Oct, 2024
01:16 PM )
Ration Card: राशन कार्ड को लेकर फिर शुरू हुई ठगी, फ्री अनाज का लालच देकर मांग रहे है दस्तावेज, फिर भेज रहे है विदेश
Google

Ration Card: केंद्र सरकार की तरफ से कई सारी योजना चलती है।सरकार गरीबों और जरुरतमंदो के लिए ही ये सारी योजना लेकर आती है।जिससे उनको आर्थिक रूप से मदद दी जा सके। भारत में ऐसे भी लोग है जो अपने लिए एक टाइम के खाने की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहे है।  उन्ही लोगो के लिए सरकार ने फ्री राशन योजना बनायीं है। इस योजना के तहत कम दर पर अनाज दिया जाता है , और कुछ लोगो को फ्री भी राशन दिया जाता है , ये सब योजना के पात्र पर निर्भर है की आपको किस तरह की योजन दी जाएं।वहीं आपको बता दे , ये योजना जितनी लोगो के लिए फायदेमंद है उतनी ही नुकसानदेह है। अगर आप की जरा सी भी लापरवाही तो पड़ सकता है पछताना। दरअसल, राशन कार्ड योजना के नाम पर कई तरह के फ्रॉड हो रहे है।इससे बचना है जरुरी वर्ना आपका डाक्यूमेंट्स पड़ सकता है खतरे में। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

एक करोड़ ज्यादा लोगो के साथ की ठगी (Ration Card)

वहीं आपको बता दें, राशन कार्ड को लेकर पहलें भी कई तरह के ठगी देखने को मिली थी। दरअसल ग्रह मंत्रालय और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस सिम कार्ड फ्रॉड के जरिये कम से कम एक करोड़ से ज्यादा ठगी की जा चुकी है। यानी ये लोग अब तक हजारों लोगो को चूना लगा चुके है। इस नए तरह के फ्रॉड में सिम कार्ड को खरीदने का तरीका भी काफी दिलचस्प है।

ठगी को ऐसे मिलते थे सिम कार्ड (Ration Card)

सिम कार्ड को खरीदने के लिए किसी को भी एक आईडी या फोटो की जरूरत होती है।वहीं एक शख्स के आधार पर कुल 9 सिम ही खरीदी जा सकती है। ऐसे में ठगो को धंधा थोड़ा मंदा हो सकता है। उन्होंने इसका भी तोड़ निकाल लिया है।  ठगो ने लोगो के घर जाकर सरकारी योजनाओ के नाम पर उनसे आईडी कार्ड लेना शुरू कर दिया है।लोगो से कहा गया है की मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसके लालच में उनसे आधार कार्ड और फोटो भी लें लिया गया है।  इसके साथ ही कुछ लोगो के बायोमेट्रिक भी लिए गए है। 

कई हजार कार्ड को भेज दिए गए है विदेश (Ration Card)

ये पूरा गैंग सिम कार्ड खरीदने के बाद उन्हें एक्टिवटे करवाता है और फिर उनकी बोली लगायी जाती है। वहीं चीन से लेकर मलेशिया तक साइबर तंग इन सिम को तुरंत लें लेते है।  पुलिस के मुताबिक , अब तक २ हजार से ज्यादा सिम कार्ड विदेश भेजे जा सकते है। जिसके एवज में इस गैंग के लोगो ने लाखों रूपये छापे थे। पुलिस ने इन आरोपियों से कई सिम कार्ड, बायोमेट्रिक डिवाइस और मोबाइल फ़ोन बरामद किये है।    

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement