Advertisement

PSEB 10th Result 2025 Out: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.61% स्टूडेंट पास, लड़कियां बनीं टॉपर

इस वर्ष की टॉपर लिस्ट में तीनों छात्राओं ने 100% अंक प्राप्त किए हैं, जो पंजाब बोर्ड की परीक्षा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इन टॉपर्स के नाम और स्कूलों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

16 May, 2025
( Updated: 16 May, 2025
04:11 PM )
PSEB 10th Result 2025 Out: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 95.61% स्टूडेंट पास, लड़कियां बनीं टॉपर
Google

Punjab Board Matric 10th Result 2025पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने आज यानी 16 मई 2025 को दोपहर 2:30 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. इस साल कुल 2,77,746 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,65,548 सफल हुए हैं. रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा है, और टॉप 3 में तीनों लड़कियां शामिल हैं, जिन्होंने 100% अंक प्राप्त किए हैं.

रिजल्ट की मुख्य बातें

कुल छात्र: 2,77,746

पास छात्र: 2,65,548 (पास प्रतिशत: लगभग 95.6%)

लड़कियों की संख्या: 1,31,166 (पास हुईं: 1,27,029)

लड़कों की संख्या: 1,46,576 (पास हुए: 1,38,517)

टॉप 3 छात्राएं – 100% अंक

इस वर्ष की टॉपर लिस्ट में तीनों छात्राओं ने 100% अंक प्राप्त किए हैं, जो पंजाब बोर्ड की परीक्षा में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इन टॉपर्स के नाम और स्कूलों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अधिक जानकारी के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करें.

रिजल्ट कैसे चेक करें

1. वेबसाइट पर जाएं: https://pseb.ac.in/ 

2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: “Matric (10th Class) Examination Provisional Result March 2025”

3. रोल नंबर दर्ज करें: रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर भरें

4. रिजल्ट देखें: “Find Results” बटन पर क्लिक करें

5. मार्कशीट डाउनलोड करें: प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

वैकल्पिक तरीके

SMS के माध्यम से: रोल नंबर भेजें 56767650 पर।

DigiLocker: डिजिटल मार्कशीट के लिए https://www.digilocker.gov.in/  पर लॉगिन करें.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें