Advertisement

नए साल पर स्कैमर्स का नया जाल, न्यू ईयर का मैसेज कर फ्रॉड कर रहे है शिकार

New Year Fraud Message: आज कल फ्रॉड इतना बढ़ गया है घूमने के लिए होटल बुकिंग करने में भी स्कैमर्स लूटपाट कर रहे है। क्या आपके पास भी नए साल का कोई बधाई संदेश आया है , जिसमे सस्ते होटल बुकिंग करने का ऑफर दिया गया है।

नए साल पर स्कैमर्स का नया जाल, न्यू ईयर का मैसेज कर फ्रॉड कर रहे है शिकार
Google

New Year Fraud Message: आज नया साल शुरू हो गया है, नए साल पर बच्चो की स्कूल की छुटियाँ पड़ी होती है तो लोग घूमने का प्लान बनाते है।  अब घूमने जायेगे तो होटल की बुकिंग भी करनी होगी।लेकिन आज कल फ्रॉड इतना बढ़ गया है घूमने के लिए होटल बुकिंग करने में भी स्कैमर्स लूटपाट कर रहे है। क्या आपके पास भी नए साल का कोई बधाई संदेश आया है , जिसमे सस्ते होटल बुकिंग करने का ऑफर दिया गया है।  अगर हां तो ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले जांच पड़ताल जरूर कर ले।  नहीं तो पड़ सकता है मुसीबत में और आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

कई मामले आ रहे है सामने 

नॉएडा दिल्ली जैसे शहरो कई ऐसे मामले सामने आये है ,जिसमे सस्ते होटल बुकिंग के नाम पर ठगी की गयी है।  दरअसल, स्कैमर्स फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो से पैसे एठते है और जब आप बुकिंग स्टेटस देखते है तो आपको पता चलता है की होटल में आपके नाम की कोई बुकिंग नहीं है।  इतना ही नहीं मैसेज के जरिए मिलने वाले कई लिंक तो ऐसे है , जो आपके बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते है ,स्कैमर्स लिंक के जरिए आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी निकल सकती है।  

इन बातों का रखे ध्यान 

किसी भी वेबसाइट से बुकिंग करने से पहले उस वेबसाइट का गूगल रिव्यु जरूर देख ले। 

वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे वेरिफाई भी कर ले।  बड़े होटलो की वेबसाइट होती है उसे जांच ले। 

अगर आप गूगल से नंबर निकाल कर ऑनलाइन होटल बुक कर रहे है , तो नंबर की जरूर वेरिफाई कर ले , ये स्कैमर्स हो सकते है। 

असली और निकली वेबसाइट की जांच के लिए स्पेलिंग भी तक से जाँच ले। 

होटल बुकिंग के लिए हमेशा विश्वसनीय प्लेटफार्म का ही उपयोग करे।  

हेमशा होटल की  बुकिंग होने के बाद पेमेंट वहा पहुंचने पर ही करे। 

हमेशा होटल की बुकिंग होने के बाद पेमेंट वह पहुंचने पर ही करे। 

यह भी पढ़ें

फर्जी वेबसाइट या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को जरूर दे।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें