Advertisement

Metro Ticket: मेट्रो ने शुरू की एक शानदार सुविधा, अब QR कॉर्ड से एक टाइम के रिचार्ज पर कर सकते है महीनों तक यात्रा

Metro Ticket: साल 2002 में बनी मेट्रो अब दिल्ली के कोने कोने जगहों पर यहां तक की दिल्ली एनसीआर तक भी अपने पैसेंजर को सुविधा दे रही है। वही दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकटिंग की भी सुविधा को काफी चेंज कर दिया गया है।

13 Sep, 2024
( Updated: 14 Sep, 2024
04:38 PM )
Metro Ticket: मेट्रो ने शुरू की एक शानदार सुविधा, अब QR कॉर्ड से एक टाइम के रिचार्ज पर कर सकते है महीनों तक यात्रा
Google

Metro Ticket: दिल्ली में मेट्रो एकमात्र ऐसा जनसाधनं है। जिसमे रोजाना लाखों लोग एकसाथ सफर करते है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोग घर से दफ्तर दफ्तर से घर इसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से करते है।तो वहीं घुमनें वाले लोग भी मेट्रो से घूमना पसंद करते है क्योकि मेट्रो से ट्रैफिक से बच सकते है और कही भी किसी भी डिस्टेंस वाली जगह पर टाइम से पहुंच सकते है। वहीं साल 2002 में बनी मेट्रो अब दिल्ली के कोने कोने जगहों पर यहां तक की दिल्ली एनसीआर तक भी अपने पैसेंजर को सुविधा दे रही है।  वही दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए टिकटिंग की भी सुविधा को काफी चेंज कर दिया गया है।  पहले यहां टोकन का इस्तेमाल होता था अब यहां QR कॉर्ड के इस्तेमाल से जनता को काफी आसानी हो गयी है।  मेट्रो कार्ड पहले की तरह अभी भी इस्तेमाल किया जाता है।  वही लेकिन अब मेट्रो कार्ड की तरह ही अब मल्टीपल जर्नी QR जारी कर दिया है। आइए जानते है किस तरह कर पाएंगे इसका इस्तेमाल ...

ऐसे इस्तेमाल होगा मल्टीपल जर्नी QR कॉर्ड (Metro Ticket)

दिल्ली मेट्रो से जो लोग भी सफर करते है। उनके पास मेट्रो का स्मार्ट कार्ड नहीं होता है तो वो लोग QR कॉर्ड लेते है। वही QR टिकट को हम ऑनलाइन बुक करते है या फिर काउंटर से भी लिया जा सकता है।  आप जितनी बार अपनी मेट्रो से यात्रा शुरू करते है उतनी बार आपको QR कॉर्ड लेना पड़ता है।वही अब मेट्रो ने अपने यात्रियों को एक और सुविध दी है। अब आपको बार बार QR कॉर्ड लेना नहीं पड़ेगा। क्योकि दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मल्टीपल QR कॉर्ड जारी कर दिया है।  दिल्ली सारथि  यानी Momentum 20 के जरिए एक बार QR कॉर्ड खरीद कर उसी को बार बार इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी अब आप QR कॉर्ड को मेट्रो कार्ड की तरह उसको भी रिचार्ज कर पाएंगे।  वही आपको बता दे, दिल्ली मेट्रो ने इस सुविधा को 12 सितंबर को ही जारी कर दिया है।  

इस तरह ख़रीदे QR कॉर्ड (Metro Ticket)

अगर आपको इस मल्टीपल QR कॉर्ड की सुविधा लेनी है तो आपको सबसे पहले Momentum 20 ऐप पर लॉगिन करके मल्टीपल जर्नी QR टिकट के ऑप्शन पर जाना होगा।  फिर इसके बाद आपको 150 रूपये चुकाकर QR कॉर्ड को खरीदना होगा। QR  कॉर्ड की कीमत के पैसे आप ट्रेवल के लिए इस्तेमाल कर सकते है।  वही इस QR कॉर्ड में आप कम से कम 50 रूपये से 3000 रूपये तक का टिकट चार्ज कर सकते है।  वही रिचार्ज यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड किसी से भी किया जा सकता है।  वही आप QR कॉर्ड को फ़ोन पर स्कैन करके भी यात्रा कर सकते है। 

यह भी पढ़ें

इतने प्रतिशत QR कोड के चार्ज पर दी जाएगी छूट

वही आपको बता दे, मल्टीपल जर्नी QR कोड टिकट इस्तेमाल करने वालो को  मेट्रो की तरफ से टिकट पर छूट दी जा रही है।  यानी आप सुबह 8  बजे से लेकर दोपहर 12 बजे या फिर 5 बजे से रात 9 बजे तक रोजाना सफर करते है तो उनको पहले 10  परसेंट तक का डिस्काउंट मिलता है।और फिर इसको इस्तेमाल करते करते 20 प्रतिशत तक छूट दी जाती है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें