Advertisement

दिल्ली में भाजपा का बड़ा कदम, अब और सस्ता होगा बिजली का बिल

Electricity Bill in Delhi: बीच दिल्ली सरकार जल्द ही लोगों को फ्री बिजली देने जा रही है। वहीं, इसके साथ ही तय योजना के मुताबिक बिजली दरें कम होने से लोगों का बिजली का बिल आधा हो जाएगा। बता दें, दिसंबर 2024 में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (DERC) ने पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPA) कम कर दिया था।

28 Feb, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:23 PM )
दिल्ली में भाजपा का बड़ा कदम, अब और सस्ता होगा बिजली का बिल
Google

Electricity Bill in Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों की नजरें अब पार्टी द्वारा किए गए वादों पर हैं। चुनाव जीतने के बाद सरकार का गठन हो चुका है और पहली कैबिनेट बैठक में राजधानी दिल्ली में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई है। इसके बाद लोगों की नजरें महिलाओं के खाते में 2500 रुपये, फ्री सिलिंडर जैसे चुनावी वादों पर भी हैं। इस बीच दिल्ली सरकार जल्द ही लोगों को फ्री बिजली देने जा रही है। वहीं, इसके साथ ही तय योजना के मुताबिक बिजली दरें कम होने से लोगों का बिजली का बिल आधा हो जाएगा। बता दें, दिसंबर 2024 में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (DERC) ने पावर परचेज एडजस्टमेंट चार्ज (PPA) कम कर दिया था। यह नई दरें मार्च से लागू होंगी, जिससे लोगों को बिजली का बिल घटकर लगभग आधा हो जाएगा।

अब इतना हो जाएगा PPA चार्ज

बता दें, दूसरे क्वार्टर में DERC ने PPA चार्ज में 8.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई थी। बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने तीसरे क्वार्टर में भी PPA की बढ़ोतरी की मांग की थी, हालांकि, DERC ने इससे इंकार कर दिया है। इसके बाद PPA चार्ज कम हो गया। साउथ सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BRPL ने 18-19 प्रतिशत, ट्रांस यमुना एरिया में BYPL ने 13.63 प्रतिशत और आउटर और नॉर्थ दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने PPA चार्ज 20.52 प्रतिशत कम कर दिया है।

कब से कम आएगा बिजली का बिल

दिल्लीवासियों को सस्ता बिजली का बिल 20 मार्च के बाद मिल सकता है। दरअसल, दूसरे क्वार्टर में PPA की बढ़ी हुई दरें 20 दिसंबर तक लागू थीं। तीसरा क्वार्टर 21 दिसंबर से 20 मार्च 2025 तक है, इसके बाद नया PPA चार्ज के तहत बिजली के बिल वसूले जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इससे प्रति माह 116 रुपये से लेकर 770 रुपये तक का लाभ उपभोक्ताओं को होगा।

300 यूनिट फ्री बिजली (300 Units Free Electricity)

भा.ज.पा. का सबसे बड़ा और प्रमुख वादा था कि दिल्ली में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। भाजपा ने इसे एक प्रमुख चुनावी वादा बनाया था, और इसका उद्देश्य दिल्लीवासियों को बिजली की बढ़ती कीमतों से राहत देना था।

कैसे मिलेगा लाभ: यह योजना दिल्ली के प्रत्येक परिवार के लिए लागू होगी, जिसमें 300 यूनिट तक की खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी। इसका लाभ खासतौर पर उन परिवारों को मिलेगा जिनकी बिजली की खपत 300 यूनिट या इससे कम होती है।

क्या होगा असर: इस वादे से दिल्ली के लाखों घरों में रहने वाले परिवारों को बिजली के बिलों में भारी राहत मिल सकती है। इसके तहत, यदि किसी परिवार ने 300 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल किया है, तो उन्हें पूरा बिल माफ कर दिया जाएगा।

बिजली बिल में कटौती (Reduction in Electricity Bills)

भा.ज.पा. ने यह भी वादा किया था कि पार्टी की सरकार बनने के बाद बिजली के बिलों में कमी की जाएगी। इसके तहत, सरकार ने बिजली कंपनियों द्वारा लगाए गए विभिन्न चार्जेस को घटाने की बात की थी।

पीपीए चार्ज (Power Purchase Adjustment Charges): दिल्ली में बिजली की दरों में वृद्धि के कारण भाजपा ने पीपीए चार्ज में कमी करने का वादा किया था, ताकि उपभोक्ताओं पर बोझ कम हो सके। दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन (DERC) ने इस पर ध्यान देते हुए बिजली कंपनियों के चार्जेस घटाने की योजना बनाई थी।

आधिकारिक कदम: भाजपा ने यह सुनिश्चित किया था कि बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी पर काबू पाया जाएगा और इसे आधा करने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

घर-घर मीटरों की जांच (Inspection of Meters)

भा.ज.पा. ने यह भी वादा किया था कि घर-घर जाकर बिजली मीटरों की जांच की जाएगी। पार्टी का कहना था कि कई जगह मीटर गलत तरीके से काम कर रहे हैं या फिर उन पर ज्यादा रीडिंग डाली जाती है। इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल चुकाने पड़ते हैं। भाजपा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया था और यह सुनिश्चित किया था कि उपभोक्ताओं को बिलिंग में कोई गड़बड़ी नहीं हो।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें