साली के प्यार में पागल जीजा शादी की जिद पर अड़ा, हाई टेंशन लाइन पर चढ़कर किया जमकर हंगामा
कन्नौज में एक युवक साली से शादी की जिद में बिजली के टावर पर चढ़ गया. करीब 4 घंटे चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Follow Us:
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शोले में धर्मेंद्र का टंकी पर चढ़कर शादी की जिद करना तो सबको याद होगा, लेकिन कुछ ऐसा ही हाईवोल्टेज ड्रामा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भी देखने को मिला. यहां एक युवक अपनी साली से शादी करने की जिद में खेत में लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया और घंटों तक ड्रामा करता रहा.
पत्नी की हो चुकी है मौत
पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के खोजीपुर गांव का है, जहां नवल किशोर नामक युवक ने अपने प्रेम की पराकाष्ठा दिखा दी. जानकारी के अनुसार, नवल किशोर की शादी वर्ष 2021 में विशुनगढ़ की रहने वाली लाली नाम की युवती से हुई थी. दुर्भाग्यवश, शादी के कुछ सालों बाद लाली का निधन हो गया. इसके बाद नवल किशोर ने लाली की छोटी बहन से विवाह कर लिया.
साली से शादी की जिद पर अड़ा युवक
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. शादी के बाद भी नवल किशोर लगातार अपने ससुराल आता-जाता रहा और इसी बीच उसकी नजर अपनी दूसरी साली पर पड़ गई. धीरे-धीरे उसका झुकाव तीसरी बहन की तरफ बढ़ता गया और फिर एक दिन उसने ससुराल वालों के सामने साली से शादी करने की मांग रख दी.
जब ससुराल वालों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया, तो नवल किशोर गुस्से में घर से निकल गया और खेत में लगे बिजली के टावर पर चढ़ गया. वहां से वह चिल्लाने लगा – "मेरी शादी मेरी साली से करवा दो, नहीं तो कूद जाऊंगा!"
गांव में मची अफरा-तफरी
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और युवक को नीचे उतारने की कोशिशें शुरू हुईं. तमाम समझाइशों के बावजूद नवल किशोर अपनी जिद पर अड़ा रहा. कुछ ही देर में उसकी पत्नी और वो साली भी मौके पर पहुंच गईं.
गांव वालों के अनुसार, युवक का अपनी मौजूदा पत्नी से कुछ विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह अपनी साली से शादी करने पर अड़ गया था. करीब 4-5 घंटे तक टावर पर ड्रामा चला. अंततः जब साली ने खुद युवक को नीचे आने की बात कही, तो वह चुपचाप टावर से उतर आया.
पुलिस ने लिया हिरासत में
यह भी पढ़ें
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टावर पर चढ़े युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़कर युवक ने 4 से 5 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया है. जिससे मौके पर गांव वालों की भीड़ लगी रही.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें