संसद में दुश्मनी, बाहर दोस्ती…! BJP सांसद की बेटी की शादी, साथ में थिरके धुर विरोधी, कंगना-महुआ का Video वायरल
संसद में छोटी-छोटी बात पर हो हल्ला मचाने वाले, एक-दूसरे को फूटी आंख न भाने वाले सांसदों ने साथ में जमकर डांस किया. BJP सांसद कंगना रनौत और TMC सांसद महुआ मोइत्रा का वीडियो वायरल हुआ तो यूजर ने कहा, ‘अब तो जागो’.
Follow Us:
संसद में आए दिन पक्ष-विपक्ष के बीच तनातनी देखने को मिलती है. सत्र शुरू होने से पहले ही हंगामे की भेंट चढ़ जाता है. मुद्दा कोई भी जरा-जरा सी बात पर सांसद एक दूसरे के धुर विरोधी बन जाते हैं, लेकिन संसद से बाहर तस्वीर कुछ और ही कहानी बंया करती है. विपक्षी और सत्ता पक्ष के सांसद एक दूसरे से गलबहियां करते हैं. साथ में डांस करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.
दरअसल, मौका था BJP सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी जिंदली की शादी का. जहां फिल्मी और राजनीतिक जगत से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. शादी के फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें BJP सांसद कंगना रनौत, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और NCP(SC) की सांसद सुप्रिया सुले साथ में डांस कर रहे हैं. तीनों ने मिलकर 'ओम शांति ओम' फिल्म का एक मशहूर गाना 'दीवानगी दीवानगी' पर परफॉर्म किया.
देखें वीडियो
संसद में दुश्मनी, बाहर दोस्ती…! BJP सांसद नवीन जिंदल की बेटी की शादी, साथ में थिरके धुर विरोधी, कंगना-महुआ का Video वायरल pic.twitter.com/RrGs7KXxEs
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 7, 2025
वीडियो में देख सकते हैं कंगना, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले आगे की लाइन में परफॉर्म कर रही हैं. उनसे थोड़ा पीछे बीच में नवीन जिंदल हैं. सभी एक जैसे डांस स्टेप भी कर रहे हैं. इससे पहले कंगना रनौत ने डांस प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘सह-सांसदों के साथ फिल्मी पल हा हा. नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल.’
सांसदों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. लोग हैरान हैं ये देख कर कि राजनीतिक मंचों पर एक दूसरे को अनाप-शनाप बोलने वाले कैसे साथ में कदमताल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह वीडियो उन सभी समर्थकों के लिए है जो ऐसे नेताओं के लिए अपना करियर और जान जोखिम में डालते हैं.’ तो वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘सब मिले हुए हैं.’ वहीं नवीन जिंदल के दामाद शाश्वत सोमानी है जो बिजनेस टायकून संदीप सोमानी और सुमिता के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें- 21 जोड़ों के साथ CM मोहन के बेटे की हुई शादी… केंद्रीय मंत्री बने बाराती, जानें कौन हैं बहू डॉ. इशिता
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें