Advertisement

'रेसर मम्मी...', बेटे संग पोर्शे कार में रेस लगाती दिखी हरियाणा की महिला, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

वीडियो में लड़के की मां को पोर्श कार चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि लड़के की मां ना सिर्फ पोर्श कार को चला रही है बल्कि वह अपने बेटे के साथ रेस भी लगा रही है.

10 Sep, 2025
( Updated: 10 Sep, 2025
08:59 PM )
'रेसर मम्मी...', बेटे संग पोर्शे कार में रेस लगाती दिखी हरियाणा की महिला, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणा के एक लड़के और उसकी मां का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां अपने बेटे के साथ सड़क पर कार रेस लगाती नजर आ रही हैं. बेटे की गाड़ी है फॉर्च्यूनर, जबकि उनकी मां चला रही हैं लग्ज़री पोर्श कार.

मां का स्वैग सोशल मीडिया पर छाया

वीडियो में आशीष चहल नाम का युवक अपनी फॉर्च्यूनर चला रहा है और उसके साथ-साथ उसकी मां पोर्श कार ड्राइव करती दिखती हैं. खास बात यह है कि आशीष की मां सिर्फ पोर्श कार चला ही नहीं रहीं, बल्कि बेटे के साथ रेस भी कर रही हैं. इस दौरान आशीष कैमरे में कहते हैं –

"ये जो महिला पोर्श कार चला रही है, वह मेरी माँ है, दोस्तों!"

इसके बाद वह हंसते हुए कहते हैं – "भाई, मेरी माँ मेरे साथ रेस लगा रही है." लेकिन इससे पहले कि आशीष अपनी गाड़ी को तेज कर पाते, उनकी मां अपनी पोर्श को स्पीड में दौड़ाते हुए उनसे आगे निकल जाती हैं.

4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

यह वीडियो आशीष ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट @triplezerothreee से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा – “An Average Jaat Mummy”. अब तक इस वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और यह लगातार वायरल हो रहा है.

"रेसर मम्मी" बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने आशीष की मां को "रेसर मम्मी" कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा – "ये तो हरियाणा की विन डीजल हैं." वहीं, एक यूजर ने इसे “Rare Footage” करार दिया.

लोगों ने माँ की तारीफें

लोग न सिर्फ उनकी ड्राइविंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं बल्कि मां के इस कॉन्फिडेंस और जोश की भी सराहना कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि यह वीडियो दिखाता है कि आज की मम्मियां सिर्फ किचन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हर काम में बच्चों से आगे निकल सकती हैं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें