Advertisement

YouTube Charge: अब यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए देना होगा इतना चार्ज ,जानें क्या है नए नियम

YouTube Charge: वीडिओज़ देखने के लिए लोगो को पैसे देने होंगे।यूट्यूब ने अपने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बढ़ोतरी की है। वहीं ये प्लान यूट्यूब प्रेमियम देखने वाले यूज़र्स के लिए है जो एड फ्री वीडियो देखना चाहते है।

28 Aug, 2024
( Updated: 29 Aug, 2024
06:57 PM )
YouTube Charge: अब यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए देना होगा इतना चार्ज ,जानें क्या है नए नियम
Google

YouTube Charge: भारत देश में यूट्यूब एक मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जानें वाला प्लेटफार्म माना जाता है। यूट्यूब को देख लोग जानकारी के साथ ही मनोरंजन भी करते है। लेकिन यूट्यूब ने अपने यूज़र्स को झटका दिया है।अब वीडिओज़ देखने के लिए लोगो को पैसे देने होंगे।यूट्यूब ने अपने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बढ़ोतरी की है। वहीं ये प्लान यूट्यूब प्रेमियम देखने वाले यूज़र्स के लिए है जो एड फ्री वीडियो देखना चाहते है। उन लोगो को ही पैसे देने होंगे। वहीं इस फैसले का असर अब सभी यूट्यूब प्रीमियम पर देखने को मिलेगा। आइए जानते है...

कितने बढ़े रेट (YouTube Charge)

वहीं यूट्यूब ने कुछ प्लान्स की कीमते 200 रूपये बढ़ा दिए है। ऐसे में Youtube Premiuim Plans की कीमतों में करीब 58 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। वहीं अगर आप भी इस प्लान्स को खरीदना चाहते है तो ये मंथली 3  महीनें और 12  महीने के प्लान्स के रूप में मिल जायेगा। वहीं अब इस प्लान्स के लिए यूजर को ज्यादा भुगतना करना पड़ेगा।

अब इतना देना होगा पैसा (YouTube Charge)

यूट्यूब प्रीमियम प्लान्स के मंथली इनकम प्लान की कीमत 129  रूपये से बढ़ाकर 149 रूपये कर दिया है।  वहीं स्टूडेंट मंथली प्लान्स की कीमत 79 रूपये से बढ़ाकर 89  रूपये हो गई है।  कंपनी ने फॅमिली मंथली प्लान की कीमत को 189 रूपये से बढ़ाकर 299 रूपये कर दिया गया है।  इंडिविजुअल प्रीपेड मंथली प्लेन की कीमत 139  रूपये से बढ़कर 159 रूपये हो जाएग। इसके अलावा ३ महीने वाले प्लान की कीमत 399 रूपये से बढ़ाकर 459  रूपये हो गई है। 

यूट्यूब प्रीमियम में मिलते है ये फायदे (YouTube Charge)

यूट्यूब यूज़र को प्रीमियम लेने से मिलते है कई फायदे। इससे यूज़र को वीडियो देखने पर एड्स नहीं करते डिस्टर्ब। साथ ही प्रीमियम यूज़र बैकग्राउंड में भी यूट्यूब से म्यूजिक और वीडियो सुन सकते है।  वहीं इतना ही नहीं यूट्यूब प्रीमियम के साथ यूजर को पिक्चर - इन -पिक्चर मोड इसके साथ ही हाई डेफिनेशन वीडियो देखने की भी सुविधा मिलती है। वहीं बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर को इनमे से कोई भी सुविधा नहीं मिलती है और न ही बैकग्राउंड म्यूजिक की सुविधा मिलती है।  वहीं जो यूजर प्रीमियम लेता है अब उनको दोगुनी राशि चुकानी पड़ेगी।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें