Advertisement

WhatsAppp ने पेश की एक लाजवाब सुविधा, जिसमे मिलेंगे स्कैनिंग जैसे और भी लाभ

WhatsApp: अगर आप डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अपने फ़ोन पर कोई थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल कर रहे है तो उस एप को डिलीट करने के टाइम आ गया है। जी हां मेटा ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर पेश किया है।

26 Dec, 2024
( Updated: 26 Dec, 2024
12:42 PM )
WhatsAppp ने पेश की एक लाजवाब सुविधा, जिसमे मिलेंगे स्कैनिंग जैसे और भी लाभ
Google

WhatsApp: आय दिन व्हाट्सप्प अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर पेश करता है , उनको तरह तरह की सुविधाएं देता रहता है। जिससे यूजर्स को किसी भी काम करने मे कोई परेशानी न आए और काम आसानी से हो जाए। वही इसके साथ ही अगर आप डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए अपने फ़ोन पर कोई थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल कर रहे है तो उस एप को डिलीट करने के टाइम आ गया है। जी हां मेटा ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर पेश किया है।  जिसके साथ डॉक्युमेंट शेयरिंग को और भी आसान बना दिया गया है।

जो यूजर्स को सीधे एप के अंदर ही डॉक्युमेंट स्कैन करने की सुविधा दे रहा है। ये नयी सुविधा iOS के लिए यानी iPhone वाले के लिए है। जो डॉक्युमेंट शेयरिंग मेन्यू में इंटेरगेट की गयी है।  इस सुविधा के साथ , व्हाट्सअप यूजर्स अब दूसरे स्कैनिंग टूल या एप की आवश्यकता के बिना अपने डिवाइस के कमरे का इस्तेमाल करके किसी डॉक्यूमेंट को तेजी से स्कैन कर सकते है।  WABetainfo की हालिये रिपोर्ट में भी इसके बारे में बताया गया है और कहा गया है की आने वाले हफ्तों में इसे और ज्यादा यूजर्स तक रोल आउट किया जायेगा।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

व्हाट्सअप स्कैनिंग एप को कैसे करें इस्तेमाल 

व्हाट्सअप का ये नया फीचर खासकर उन लोगो के लिए है जिन्हे चलते फिरते जल्दी से डॉक्युमेंट शेयर करने की जरूरत पड़ती है।  यह सुविधा अलग अलग एप रखे की आवश्यक को खत्म कर देती है।  जिससे ये स्कैन किए गए डॉक्युमेंट को कैप्चर करने , एडजस्ट करने और भेजने के लिए ओने स्टॉप सोलुशन बन जाता है।  एक बार जब यूजर्स डॉक्युमनेट्स शेयरिंग मेन्यू ओपन करते है तो वे स्कैन ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते है।  जो उनके कमरे को एक्टिव कर देता है।  डॉक्युमनेट कैप्चर करने के बाद , यूजर्स तुरंत बाद स्कैन का Preview देख सकता है , और बारीक एडजस्टमेंट भी कर सकते है। ऐप ऑटोमेटिक मार्जिन का साजेक्शन देता है , लेकिन यूजर्स उन्हें मैन्युअल एडजस्ट भी कर सकते है ,ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से आप अपने डॉक्युमेंट को एडजस्ट कर सके।  

ChatGPT भी कर सकते है इस्तेमाल 

वही आपको बता दे, इससे पहले OpenAI ने घोषणा की थी , अब आप ऐप पर सीधे ChatGPT का इस्तेमाल कर सकेंगे।  इसके लिए अब आपको ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी।  अब आप व्हाट्सअप के साथ ही सिग्नल मैसेज का इस्तेमाल कर सकते है।  OpenAI ने इसके लिए एक फ़ोन नंबर जारी किया था।  इस 1 800 242 8478 नंबर का इस्तेमाल करके आप ChatGPT से आप सीधे व्हाट्सअप का इस्तेमाल कर सकते है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें