Advertisement

OTT Plans: Disney +Hotstar , Netflix जैसे ओटीटी ऐप का बिना देखें अकाउंट से कट रहा है पैसा, तो तुरंत करें ये काम

OTT Plans: आप बहुत बिजी हो जाते है अपने काम को लेकर और जो अपने एप का रिचार्ज करवाया है उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते और बिना यूज किए आपके अकाउंट से पैसे सारे कट जाते है। ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई यूही चली जाती है।
OTT Plans: Disney +Hotstar , Netflix जैसे ओटीटी ऐप का बिना देखें अकाउंट से कट रहा है पैसा, तो तुरंत करें ये काम
Photo by:  Google

OTT Plans: अगर आप भी फिल्मों और सीरीज के शौकीन है, तो आप लोगों ने नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान तो जरूर लिया होगा।बहुत बार ऐसा होता है की आप बहुत बिजी हो जाते है अपने काम को लेकर और जो अपने एप का रिचार्ज करवाया है उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते और बिना यूज किए आपके अकाउंट से पैसे सारे कट जाते है। ऐसे में आपकी मेहनत की कमाई यूही चली जाती है।  ऐसा तब होता है जब आपका सब्सक्रिप्शन ऑटो रिन्यू मोड में होता है। लेकिन अब इसको कंट्रोल करना बेहद ही आसान हो गया है। वहीं अगर आपने Disney Plus Hotstar और Netflix अकाउंट में ऑटो पेमेंट का ऑप्शन चूज नहीं किया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए जानते ही इस ट्रिक के बारे में ........

ऐसे बंद करें ऑटो रिन्यू ऑप्शन (OTT Plans)

  1. अगर आपको ऑटो रिन्यू ऑप्शन को बंद करना है तो सबसे पहले Netflix और Disney Hotstar में लॉगिन करें।
  2. फिर इसके बाद आपको यहाँ दिए गए प्रोफाइल के ऑप्शन में जाना होगा ,और सब्सक्रिप्शन या अकाउंट का विकल्प चुनना होगा।
  3. फिर इसके बाद ऑटो रिन्यू ऑप्शन को बंद करें, जिससे आपका सब्सक्रिप्शन अगली बार रिन्यू नहीं होगा और पैसा भी नहीं कटेगा। 

सब्सक्रिप्शन कैंसिल कैसे करें (OTT Plans)

  1. सबसे पहले आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें और फिर मैनेज सब्सक्रिप्शन ऑप्शन पर जाएं। 
  2. फिर यहाँ कैंसिल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करे , आपको बता दें , आप इसके वैधता खत्म होने तक आप इसको इस्तेमाल कर सकते है। 

सेट करें बैंक डिटेल्स (OTT Plans)

आप अपने बैंक खाते में अलर्ट भी सेट कर सकते है। इससे अनचाहे पैसे कटने पर तुरंत एक्शन लें सकते है। 

भूल से भी शेयर न करें अपने डेबिट और क्रेडिट की जानकारी (OTT Plans)

आप अपने सब्सक्रिप्शन से डेबिट और क्रेडिट की जानकारी को हटा सकते है। इससे कोई भी अनचाहे शुल्क से बच सकते  है , और फिर आपके मर्जी के बिना एक पैसा भी नहीं कटता है।  

एयरटेल के 1199 प्लान में मिलेंगे नेटफ्लिक्स समेत ott प्लान्स (OTT Plans)

एयरटेल का 1199 वाला पोस्टपेड प्लान है जबरदस्त। प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग और डाटा के साथ और डेली SMS मिलते है।  प्लान में कुल 240  GB मंथली डाटा मिलता है।  जिसमे 150  GB प्राइमरी के साथ और हर एड ऑन कनेक्शन को 30 GB डाटा मिलता है।इसमें 200 GB डाटा और रोलओवर की सुविधा भी मिलती है।  एयरटेल में डाटा के साथ बहुत सरे ott बेनिफिट्स भी मिलते है।  जिसमे नेटफ्लिक्स बेसिक का मंथली सब्सक्रिप्शन , 1 साल के लिए Disney + हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।    

Advertisement

Related articles

Advertisement