Advertisement

बिना इंटरनेट के अब यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट ट्रांसफर, जानें कैसे करें UPI 123 पे इस्तेमाल

UPI 123 Pay: आप UPI की मदद से चाँद सेकंड में यह काम कर लेते है।लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। मगर अब यूपीआई 123 पे की मदद से यूपीआई का बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है।
बिना इंटरनेट के अब यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट ट्रांसफर, जानें कैसे करें UPI 123 पे इस्तेमाल
Photo by:  Google

UPI 123 Pay: पहले के जामने में जब भी हमें किसी को पैसे भेजने होते थे तो हमें मनी आर्डर या पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है , और पैसे भेजने में भी काफी समय लग जाता था।  अगर किसी को इमरजेंसी में पैसे भी जरूरत पड़ती थी तब भी उस वक्त भी पैसे उनको तुरंत नहीं मिल पाते थे। वहीं लोगो को कुछ भी खरीदना होता था तो कैश होना बेहद ही जरुरी था , लेकिन साल 2016 में यूनिफिएड पेमेंट इंटेफेस यानी यूपीआई ने लेनदेन का तरीका ही बदल दिया है।

अब चाहे किसी को पैसे भेजने में या किसी चीज के लिए कोई पेमेंट करनी हो अब लोग UPI की तरफ से बस चाँद सेकंड में यह काम कर लेते है।  लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। मगर आप UPI की मदद से चाँद सेकंड में यह काम कर लेते है।लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।  मगर अब यूपीआई 123 पे की मदद से यूपीआई का बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

अब बिना इंटरनेट के भी कर सकते है UPI पेमेंट 

नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने साल 2016 में भारत में UPI लांच की थी।  यूपीआई लांच के बाद से ही इसमें साल दर साल यूजर्स को इजाफा देखने को मिला है और इसमें नए-नए फीचर्स जुड़ते गए है , जिससे पेमेंट का तरीका और ही आसान हो गया है।  हालांकि देश के छोटे शहरो और गांव के दूर दराज में अभी भुई यूपीआई इतना नहीं चल पा रहा है।  क्योकि वह तक इंटरनेट की पहुंच नहीं हो पाती है।  लेकिन साल 2022 में एनपीसीआई ने UPI 123 पे लांच की है जो बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  इसके लिए UPI कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी।  रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और एनपीसीआई की मदद से बनी 123 पे फीचर फ़ोन का इस्तेमाल हो सकता है।  

ऐसे कर सकते है UPI 123 पे का इस्तेमाल 

UPI 123 पे का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी फीचर फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है।  इसके लिए आपको अपने फीचर फ़ोन से *99 # दबाना होगा। फिर इसके बाद आपके सामने बैंक की लिस्ट ओपन हो जाएंगी।  बैंक की लिस्ट ओपन होने के बाद आप अपना बैंक सेलेक्ट करें , और फिर सेलेक्ट करने के बाद अपने डेबिट कार्ड के लास्ट सिक्स डिजिट और एक्सपायरी डेट दर्ज करनी होगी।  फिर इसके बाद आपको UPI पिन सेट करना होगा।  इसके बाद आपकी UPI आईडी एक्टिव हो जाएंगी।  और फिर आप UPI 123 पे का इस्तेमाल आसानी से आकर सकते है।  

इन नंबर्स से होगा पेमेंट 

यूजर्स पहले से ही दिए गए आईवीआर नंबर 080 4516 3666 ,080 4516 3581 6366  पर कॉल करके ट्रांसक्शन कर सकते है।  इसके आलावा बैंक द्वारा प्रोवाइड किये गए नंबर पर मिक्स्ड कॉल्ड देकर भी पेमेंट किया जा सकता है। 

Advertisement
Advertisement