Advertisement

अब टीवी पर भी चलेगी चैट! Arattai का ये कमाल WhatsApp से कहीं आगे

Arattai ऐप अब सिर्फ एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, यह "मेड इन इंडिया" की सोच का भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है. लोग अब विदेशी ऐप्स की जगह भारतीय ऐप को अपनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

02 Oct, 2025
( Updated: 02 Oct, 2025
06:04 PM )
अब टीवी पर भी चलेगी चैट! Arattai का ये कमाल WhatsApp से कहीं आगे
Source: Arattai ऐप

Arattai App: पिछले कुछ दिनों से एक भारतीय मैसेजिंग ऐप "Arattai" खूब चर्चा में है. इस ऐप को तब से काफी लोकप्रियता मिली जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोगों से इसे अपनाने और सपोर्ट करने की अपील की. इसके बाद से ही इस ऐप के डाउनलोड तेजी से बढ़े और ये ऐप स्टोर पर सबसे ज़्यादा डाउनलोड होने वाली मैसेजिंग ऐप बन गई. लोग इसे भारत का "देसी WhatsApp" भी कह रहे हैं, क्योंकि इसमें भी लगभग वही सारे फीचर्स हैं जो WhatsApp में होते हैं,  लेकिन एक ऐसा खास फीचर भी है, जो WhatsApp में अब तक नहीं आया.

WhatsApp जैसे ही हैं Arattai के सारे ज़रूरी फीचर्स

Arattai एक मैसेजिंग ऐप है जिसमें आप:

  • दोस्तों और परिवार से टेक्स्ट चैट कर सकते हैं,
  • ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं,
  • और फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं.
  • इन सब चीज़ों में यह WhatsApp जैसा ही काम करता है, लेकिन इसकी सबसे खास बात है कि इसमें एक ऐसा फीचर है जो WhatsApp में नहीं है।

टीवी पर भी चल सकता है Arattai 

Arattai की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका एक खास वर्जन एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी के लिए भी बना है. यानी अब आप सिर्फ फोन पर नहीं, बल्कि अपने बड़े टीवी स्क्रीन पर भी चैटिंग और कॉलिंग का मजा ले सकते हैं.

  • आप अपने TV पर Arattai अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं.
  • वहां से ग्रुप या पर्सनल कॉल भी कर सकते हैं.
  • और ग्रुप वीडियो कॉल में बड़ी स्क्रीन पर सभी को एक साथ देखना बहुत शानदार अनुभव देता है.
  • यह ऐसा फीचर है जो आज तक WhatsApp ने भी नहीं दिया है, इसलिए यह Arattai को और खास बना देता है.

कब और कैसे बनी Arattai ऐप?

Arattai का मतलब होता है "अनौपचारिक बातचीत", और यह शब्द तमिल भाषा से लिया गया है. इस ऐप को Zoho Corporation ने साल 2021 में एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था. शुरुआत में इस पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन अब जब इसे सरकार से समर्थन मिला, तो यह अचानक चर्चा में आ गई. Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू ने बताया कि अब इसके यूजर्स की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कंपनी को आपात स्थिति में अपने सर्वर और सिस्टम तैयार करने पड़ रहे हैं.

तेजी से बढ़ रहे हैं यूजर्स

जिस तरह से लोग तेजी से Arattai को डाउनलोड कर रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि यह ऐप आने वाले समय में WhatsApp को कड़ी टक्कर दे सकता है. Zoho कंपनी लगातार इसे बेहतर बनाने में लगी है और अपने इंफ्रास्ट्रक्चर (सर्वर, सिक्योरिटी और स्पीड) को और मज़बूत करने पर काम कर रही है.

 देशी ऐप को मिल रहा देश का साथ

Arattai ऐप अब सिर्फ एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, यह "मेड इन इंडिया" की सोच का भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है. लोग अब विदेशी ऐप्स की जगह भारतीय ऐप को अपनाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें