Advertisement

Jio Offers: जियो ने अपने इस Free प्लान से सभी टेलीकॉम कंपनी की कर दी है बोलती बंद ....

Jio Offers: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी आधारिक वेबसाइट पर इस ऑफर की घोषणा की है। जियो यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा साकते है, जिससे उन्हें पूरे साल रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

17 Sep, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
08:54 PM )
Jio Offers: जियो ने अपने इस Free प्लान से सभी टेलीकॉम कंपनी की कर दी है बोलती बंद ....
Google

Jio Offers: जियो ने अपने लाखो करोड़ों यूजर्स को इस प्लान्स से कर दिया है खुश।क्योकि कंपनी ने 365 दिन का मोबाइल रिचार्ज प्लान मुफ्त में देने का ऑफर दिया है।  देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी आधारिक वेबसाइट पर इस ऑफर की घोषणा की है।  जियो यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा साकते है, जिससे उन्हें पूरे साल रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।  यह ऑफर देश के सभी टेलीकॉम सर्कल्स में उपलब्ध है और खासकर Jio प्रीपेड यूजर्स इसका लाभ उठा सकते है। आइये जानते है कैसे .....

Reliance जियो ऑफर (Jio Offers)

जियो ने ऑफर अपने फाइबर ब्रांडबेंड सर्विस को बढ़ावा देने के लिए पेश किया है।  जियो यूजर्स नए AirFiber प्लान के लिए साइन  उप करके फ्री मोबाइल के रिचार्ज का मजा लें सकते है। जियो के वेबसाइट के अनुसार, यूजर्स को 3599 रुपये का मुफ्त सालाना मोबाइल रिचार्ज प्लान मिलेगा ,जो 365 दिनों के लिए वैलिड होगा।  वहीं इस प्लान में रोजाना  2.5 GB हाई स्पीड डाटा का भी लाभ शामिल है। 

ये मिलेगा तगड़ा बेनिफिट्स (Jio Offers)

वहीं आपको बता दें, जियो यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या MyJIO  ऐप के जरिए नया AirFiber बुक कर सकते है।  कंपनी ने AirFiber ब्रांडबैंड के लिए सिर्फ 50 रुपये का बुकिंग चार्ज तय किया है।  वहीं इसके अलावा यूजर्स को AirFiber फ्रीडम ऑफर के तहत 3 महीने के प्लान पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है , जॉन 2121 में उपलब्ध है। इस प्लान में 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल , 13 से ज्यादा OTT ईपीएस और अनलिमिटेड वाई-फाई शामिल है।  

वहीं जो भी यूजर AirFiber बुक करते है , उनमे में से एक भग्यशाली यूजर्स को यह सलाना प्लान फ्री में मिलेगा। वहीं यह प्लान रोजाना 2.5 GB के हाई स्पीड डाटा , मुफ्त में अनलिमिटेड 5GB डाटा ,रोजाना 100 मुफ्त SMS और देश भर में किसी नेटवर्क पर मुफ्त नेशनल रोमिंग प्राप्त होता है।   

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें