Advertisement

iPhone 16: कहीं आपका आईफोन नकली तो नहीं, इस तरीके से करें चुटकियों में पता

iPhone 16: नए एप्पल फ़ोन के साथ कई सारे पुराने और नकली फ़ोन की भी खरीदारी बेधड़ली से हो रहे है। जब भी कोई नया फ़ोन आता है तो साथ ही नकली फ़ोन लोग फ़ोन को असली समझ कर लें रहे है लेकिन फ़ोन नकली होने के कारण लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पैसे भी लूट रहे है।

21 Sep, 2024
( Updated: 21 Sep, 2024
04:22 PM )
iPhone 16: कहीं आपका आईफोन नकली तो नहीं, इस तरीके से करें चुटकियों में पता
Google

iPhone 16: एप्पल ने हाल ही में भारत सहित दुनिया भर में आईफोन 16 लांच कर दिया है।कल से इसकी बिक्री भी चालू हो गई है ।इसके साथ एप्पल कंपनी ने फ़ोन तो लांच किया ही लेकिन बहुत से पुराने फ़ोन को बंद भी कर दिया है।लेकिन वहीं आपको बता दें, इस नए एप्पल फ़ोन के साथ कई सारे पुराने और नकली फ़ोन की भी खरीदारी बेधड़ली से हो रहे है। जब भी कोई नया फ़ोन आता है तो साथ ही नकली फ़ोन  लोग फ़ोन को असली समझ कर लें रहे है लेकिन फ़ोन नकली होने के कारण लोगो को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पैसे भी लूट रहे है।आइये जानते है कैसे बचे इस नकली फ़ोन से....

नकली आईफोन का टेंशन (iPhone 16)

जब भी कोई नया आईफोन आता है , तब साथ फ्रॉड लोग  उसके नकली फ़ोन भी साथ के साथ बनवा देते है।आजकल बाजारों में असली से ज्यादा नकली फ़ोन मार्किट में चल रही है।हाल ही में आईफोन में कई सारे वर्जन की नकली कॉपी बनी है। हाल के कुछ वर्षो में iphone से मिलते जुलते कई आईफोन मार्किट में घूम रहे है , जिसमे लोग भारी भरकम रकम चुकाने के बाद भी पछता रहे है।वहीं लोगो को चकमा देने के लिए आईफोन को बिलकुल आईफोन जैसा ही बनाया जाता है जिससे खरीदार एक बार खरीदने में उसको पता न चले। 

IMEI नंबर जांचे (iPhone 16)

वहीं आपको बता दें , आईफोन के सभी असली मॉडल IMEI के नंबर के साथ आते है।  आपको  सेटिंग में जानना होगा और जर्नल चुनना होगा।  फिर इसमें अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर नीचे स्क्रोल करें। जहा आपको IMEI नंबर मिल जाएगा।  लेकिन अगर आपको आईफोन क साथ ये नहीं मिलता है तो आपका फ़ोन नकली है।

ऑपरेटिंग सिस्टम से भी कर सकते है पता (iPhone 16)

iPhone iOS और एंड्राइड ओपेरटिंग सिस्टम है बिलकुल अलग। ऑपरेटिंग सिस्टम की जाँच करने के लिए आपको सेटिंग मेन्यू पर जाना होगा। वहा फिर सॉफ्टवेयर तब पर क्लिक करना होगा। iOS में आईफोन में safari जैसे एप मिलेंगे।   

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement