Advertisement

महाकुंभ में जाना हुआ और भी आसान, Paytm ने श्रद्धालुओं की हेल्प के लिए जारी किया QR Code

Bhavya Mahakumbh QR: प्रयागराज का यह महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट कि सर्विस देने वाले दिगज्ज कंपनी पेटीएम भी कई कारगार कदम उठा रही है।

17 Jan, 2025
( Updated: 17 Jan, 2025
02:25 PM )
महाकुंभ में जाना हुआ और भी आसान, Paytm ने श्रद्धालुओं की हेल्प के लिए जारी किया QR Code
Google

Bhavya Mahakumbh QRउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन यानी महाकुंभ का आयोजना शुरू हो चुका है। महाकुंभ में दुनियाभर से करीब 40 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने कि उम्मीद है।प्रयागराज का यह महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा।  यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट कि सर्विस देने वाले दिगज्ज कंपनी पेटीएम भी कई कारगार कदम उठा रही है।  Paytm कि तरफ से अब तीर्थ यात्रियों के लिए एक QR कॉर्ड जारी किया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

Bhvaya Mahakumbh QR आसान बनाया जाएगा 

वन 97 कम्युनिक्शन्स के स्वामित्व वाली पेटीएम ने महाकुंभ में डिजिटल लेने का आसान बनाने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए है।कंपनी ने 'Bhavya Mahakumbh QR ' लांच करने के साथ ही मेले में जगह जगह पर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन को इनस्टॉल किया है।  यात्रियों के लिए ये सुविधाएं पार्किंग क्षेत्र , रेस्टोरेंट और यात्रा स्थलों पर दी गयी है।  महाकुंभ मेले में आने वाले तीर्थ यात्री पेटीएम UPI ,UPI लाइट और कार्ड के जरिए आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

महाकुंभ के लिए कंपनी कि तरफ से लॉच किया गया भव्य महाकुंभ QR एक तरह का क्यूआर कॉर्ड तैयार किया गया है। वहीं इसके साथ ही क्यूआर को कंपनी कि तरफ से ख़ास तौर पर व्यपारियो के लिए तैयार किया गया है।  कंपनी कि माने तो इसका एक मात्र मकसद महाकुंभ में पहुंचने वाले दूकानदार और व्यपारियो को डिजिटल पेमेंट की आसान सुविधा मुहैया कराना है। 

Paytm लाया है गजब का ऑफर 

आपको बता दें, कि पेटीएम की तरफ से सुरक्षा और सुविधा का महासंगम नाम से एक स्पेशल कैंपेन भी शुरू किया गया है।  इसमें कंपनी 1 करोड़ रूपये तक का पेटीएम गोल्ड और कैशबैक ऑफर कर रही है।  आपको बता दें, कि महाकुंभ में पहुंचने वाले तीर्थयात्री लकी ड्रा में भाग लेकर पेटीएम ऐप पर विनर के नाम चेक कर पाएंगे।  

Advertisement
जब Modi सत्ता में आए तो अरब देशों से भारत के रिश्ते बिगड़ने का डर था ? Lalit Mishra
Advertisement
Advertisement