Advertisement

पहली बार में योगी ने Bull’s Eye पर टारगेट किया, योगी का निशाना देखकर सब अधिकारी हैरान

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की और एक कदम उठाया है। गोरखपुर में उन्होंने 596 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने निशानेबाजी भी की। और bull's Eye को निशाना बनाया।

05 Jan, 2025
( Updated: 05 Jan, 2025
01:07 AM )
पहली बार में योगी ने Bull’s Eye पर टारगेट किया, योगी का निशाना देखकर सब अधिकारी हैरान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जिनका रूतबा, जिनका अंदाज देख बड़े-बड़े सिर झुका लेते हैं। दो बार से देश के सबसे बड़े राज्य की कमान संभाले योगी आदित्यनाथ ने कई दमदार फैसले लिए। अपनी सटीक नीतियों के दम पर ही योगी आदित्यनाथ ने दिखा दिया कि उन्हें हराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। योगी का कभी न हारने वाला जज्बा हर मैदान में दिखता है। वो मैदान चाहे राजनीति का हो या फिर खेल का। योगी आदित्यनाथ ने हमेशा अपने टारगेट पर निशाना लगाया है और वो अचूक भी रहा।त्रेतायुग का वो अर्जुन जिसने मछली की आंखों को निशाना बनाया था और कलयुग का यह भगवाधारी जिसने शस्त्र उठाया और सीधे Bull's Eye को भेद दिया। दरअसल, शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करने गोरखपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अच्छा निशानेबाज होने का उदाहरण भी सेट कर दिया। उन्होंने साबित कर दिया कि राजनीतिक लक्ष्य को भेदने के साथ-साथ निशानेबाजी में भी वह लक्ष्य भेदने में अचूक हैं।

सीएम योगी ने पहली बार में ही Bull's Eye को टारगेट कर दिया, जिससे पता चलता है कि योगी का निशाना सटीक है, अचूक है। सीएम योगी का खेलों के प्रति खासा दिलचस्पी देखने को मिली है। पारंपरिक खेलों के अलावा शुटिंग में भी सीएम योगी का सार्वजनिक तौर पर दिलचस्पी देखने को मिली है। पहले भी सैन्य प्रदर्शनियों, खेल एकेडमी या खेल केंद्रों में भी हमने देखा है कि योगी खुद को निशानेबाजी करने से रोक नहीं पाते।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गोरखपुर के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 596 लाख रुपये की लागत से बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भी बांटे। योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि एक फिट युवा ही एक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की आधारशिला तैयार कर सकता है।

जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तब से खेल और खेल जगत में विकास हुआ है। खिलाड़ियों को पहचान मिली है और सरकार उन्हें बढ़ावा देने के कई कार्य कर रही है। इसी को आधार बनाते हुए सीएम योगी भी यूपी के खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रयासरत हैं और लगातार कई सौगातों के जरिए उन्हें बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी तरह गोरखपुर में भी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।

खैर, सरकार अपने कार्य कर रही है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम चल रहा है। लेकिन इन सब के बीच जिस तरह से सीएम योगी ने Bull's Eye को निशाना बनाया है, उसने अधिकारियों से लेकर कई दिग्गजों को हैरान कर दिया है। सभी कह रहे हैं कि मैदान खेल का हो या फिर राजनीति का, योगी हर लक्ष्य को भेदने में अचूक हैं।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें