Advertisement

'देश में काम का कल्चर…' बिहार नतीजों का जिक्र, CM धामी ने यूथ को दिया बड़ा मैसेज, Gen Z से क्या कहा?

CM धामी ने देहरादून को शिक्षा हब का दर्जा दिया. उन्होंने दून को सिटी ऑफ स्कूल के नाम से जानने के सवाल पर कहा, देहरादून शिक्षा हब के रूप में माना जाता है और हम भी इसे आगे बढ़ाएंगे.

16 Nov, 2025
( Updated: 16 Nov, 2025
05:52 PM )
'देश में काम का कल्चर…' बिहार नतीजों का जिक्र, CM धामी ने यूथ को दिया बड़ा मैसेज, Gen Z से क्या कहा?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में डालनवाला की दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने Gen Z, राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और बिहार के नतीजों पर बात की. 

CM धामी ने कहा, देश में अब काम का कल्चर है. काम करोगे तो ही जनता आगे बढ़ाएगी, बिहार चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने राजनीति को समाज का अहम पहलू माना और कहा, राजनीति में अच्छी सोच के लोग आने चाहिए. 

‘बेटियां भी राजनीति में आएं’

इस फेस्टिवल की शुरुआत वूमेन इन पावर-लीडिंग द चार्ज सत्र से हुई. जिसमें CM धामी ने राजनीति में बेटियों की भूमिका पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, राज्य की सभी बेटियां नेता बनें लेकिन सिर्फ राजनीति में नहीं बल्कि हर क्षेत्र में. उन्होंने कहा, उत्तराखंड को बनाने और आगे बढ़ाने में मातृशक्ति का अहम योगदान है. यहां की महिलाओं का जीवन काफी कठिन है. समाज के समग्र विकास के लिए महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जेन-जी को भी राजनीति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय दिलचस्पी लेनी चाहिए. 

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, हमारा राज्य साहित्य और संस्कृति की भूमि है. उत्तराखंड की आत्मा ही उसकी संस्कृति में बसती है. सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता में भी साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. 

Gen Z को दिया बड़ा मैसेज

CM धामी ने Gen Z को राष्ट्र निर्माण का बड़ा मैसेज दिया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, Gen Z को भी राजनीति और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय दिलचस्पी लेनी चाहिए. 

‘शिक्षा हब के रूप में देहरादून ने बनाई पहचान’

कार्यक्रम में CM धामी ने देहरादून को शिक्षा हब का दर्जा दिया. उन्होंने दून को सिटी ऑफ स्कूल के नाम से जानने के सवाल पर कहा, देहरादून शिक्षा हब के रूप में माना जाता है और हम भी इसे आगे बढ़ाएंगे. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें