‘मुसलमान साथ न दें तो दो टके की भी नहीं’ UP डिप्टी CM का सपा पर तीखा प्रहार, ‘माफिया’, ‘गुंडागिरी’ पर दिखाया आईना!

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के '37 सांसद 2027 जिताएंगे' वाले बयान पर भी निशाना साधा. दरअसल, हाल ही में अखिलेश यादव ने अपनी सभी 37 सांसदों को लखनऊ बुलाया था.

Author
22 Jan 2026
( Updated: 22 Jan 2026
05:56 PM )
‘मुसलमान साथ न दें तो दो टके की भी नहीं’ UP डिप्टी CM का सपा पर तीखा प्रहार, ‘माफिया’, ‘गुंडागिरी’ पर दिखाया आईना!

UP के डिप्टी CM और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक बागपत के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि सपा जाति आधारित राजनीति करती है और मुसलमानों को डराकर वोट हासिल करती है. 

डिप्टी सीएम ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, अगर मुसलमान समाज सपा का साथ छोड़ दे तो यह पार्टी दो टके की भी नहीं रह जाएगी. उन्होंने कहा, सपा ऐसी पार्टी है जिसका राजनीतिक स्तर केवल प्रधान पद तक सीमित है.

‘माफियागिरी-गुंडागर्दी’ का आरोप 

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने UP में सपा शासन और योगी शासन की तुलना की. ब्रजेश पाठक ने कहा, सपा शासनकाल में प्रदेश में गुंडागर्दी, माफियागिरी और अराजकता को बढ़ावा दिया गया था. लोग डर में जीने को मजबूर थे. जबकि BJP सरकार में प्रदेश में कानून का राज है. 

ब्रजेश पाठक ने सपा पर अवैध कब्जों का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सपा सरकार में बागपत या बड़ौत में अगर कोई खाली प्लॉट होता था, तो सपाई कहते थे खाली प्लॉट हमारा है. अखिलेश राज में गुंडे, बदमाश और माफिया खुलेआम घूमते थे और आम लोगों का जीना दूभर कर देते थे. एक-एक गाड़ी में 10-10 बंदूकें रखकर चलना आम बात थी. जबकि BJP सरकार में कहीं भी खुलेआम हथियार नहीं दिखते. अगर कोई व्यक्ति अवैध रूप से बंदूक लेकर चलता है, तो जनता खुद उसे गुंडा कहकर भगा देती है और उसका लाइसेंस भी रद्द हो जाता है.

सपा पर दंगे भड़काने का आरोप 

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बागपत ने मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र भी किया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘सपा शासन में UP में एक हजार से ज्यादा दंगे हुए थे. उस समय बेटियां 5 बजे के बाद घरों से निकलने से डरती थीं, लेकिन अब BJP सरकार में बेटियां 12 बजे भी सुरक्षित महसूस करती हैं.’ बागपत के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री ने बरेली में भी विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने CHC बागपत, बस अड्डा, स्कूल और गोशाला का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के '37 सांसद 2027 जिताएंगे' वाले बयान पर भी निशाना साधा. ब्रजेश पाठक ने कहा, अखिलेश दिन में सपने देखते हैं. दरअसल, हाल ही में अखिलेश यादव ने अपनी सभी 37 सांसदों को लखनऊ बुलाया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्लोगन '37 जिताएंगे 27' लिखा था. जिस पर अब डिप्टी CM ने अब तंज कसा है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें