Advertisement

स्वाति मालीवाल मारपीट विवाद के बीच कुमार विश्वास का सनसनीख़ेज़ खुलासा, वायरल वीडियो

स्वाति मालीवाल की बस इतनी गलती थी कि वो दिल्ली के कट्टर ईमानदार सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सवाल-जवाब करने चली गईं थीं | सवाल जवाब अब सरजी से कोई कैसे कर सकता है, ऐसे में मुख्यमंत्री के वफादार बिभव कुमार को ये बात नागवार गुजरी और फिर स्वाती पर जो ज़ुल्म हुआ वो एम्स की मेडिकल रिपोर्ट चीख चीख कर बता रही है |

19 May, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
09:18 AM )
स्वाति मालीवाल मारपीट विवाद के बीच कुमार विश्वास का सनसनीख़ेज़ खुलासा, वायरल वीडियो

तेरी औकात क्या है? नीच औरत हड्डी पसली तोड़ देंगे तेरी |

तू हमारी बात नहीं मानेगी? ऐसी जगह गाड़ेंगे किसी को पता भी नही चलेगा |

तुझे तो हम लोग सबक सिखाएंगे |


अरविंद केजरीवाल के घर पर एक सांसद को PA बिभव कुमार ने पीटते हुए ये बातें कही | स्वाति मालीवाल ने जब ये सबकुछ बताया तो सब दंग रह गए | दरअसल स्वाति मालीवाल की बस इतनी गलती थी कि वो दिल्ली के कट्टर ईमानदार सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर सवाल-जवाब करने चली गईं थीं | सवाल जवाब अब सरजी से कोई कैसे कर सकता है, ऐसे में मुख्यमंत्री के वफादार बिभव कुमार को ये बात नागवार गुजरी और फिर स्वाती पर जो ज़ुल्म हुआ वो एम्स की मेडिकल रिपोर्ट चीख चीख कर बता रही है | दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था, मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि, उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट आई है और ये सब हुआ बिभव कुमार के मारपीट की वजह से | क्योंकि स्वाति ने जिस तरह से आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं |


स्वाति मालीवाल कहती है - हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा, कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा, जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है, एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी |’


ये तो स्वाति मालीवाल के आरोप हैं, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने जो कहा है वो इस बात को और ज़्यादा पुष्ट करता है कि बिभव कुमार कितना ताकतवर है और केजरीवाल के कितने क़रीब है | दरअसल स्वाति मालीवाल मारपीट मामले के बीच कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में वो बिभव कुमार के बारे में बातचीत कर रहें है | कुमार विश्वास वायरल वीडियो में कहते है - ‘मनीष आए कैमरा, लैप्पल, स्टैंड लेके और कहा इससे बना लेंगे, साथ में 2-3 लोग आए, जिसमें एक लड़का था जो लाइट उठा रहा, कैमरा लगा रहा, तो मैंने पूछा ये कौन है, तो बताया गया कि 10 या 15 हज़ार रुपये पर अपने फआउंडेशन में सहायक रख लिया है, पत्रकारिता का कोर्स करके आया है, ये वही सज्जन थे बिभव कुमार, जो बाद में the infamous बिभव कुमार, जो बाद में अरविंद के पीए बने पहले दिन से और इस पार्टी में आंदोलन में जो भी नॉन ग्रासरुट काम हुआ, जैसे लोगों कि चरित्र हत्याएं कराना, उनके खिलाफ ट्वीट कराना, फैमली के बारे में गलत बोलना, मतलब हर तरह के राजदार बिभव कुमार अरविंद के बने |’


कवि कुमार विश्वास का वायरल हो रहा ये वीडियो बिभव कुमार की ताकत और केजरीवाल से उनकी करीबी को बख़ूबी बयां कर रहा है | आज इन्हीं बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लग रहें है और कमाल देखिए फिर भी केजरीवाल इन्हें ख़ुद से दूर नहीं कर पा रहें है और दिल्ली से लेकर लखनऊ तक घूमा रहें हैं | वो बात अलग है कि, स्वाति मालीवाल पर केजरीवाल के मुँह से एक शब्द भी नहीं फूट रहा है |

यह भी पढ़ें


खैर स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है | मेडिकल रिपोर्ट भी सामने चुकी है और मामले की जाँच फ़िलहाल जारी है और आम आदमी पार्टी की तरफ़ से बचने का हर एक प्रयास किया जा रहा है |

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें