Advertisement

बिहार में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना, कहा- लालटेन वाले फिर अंधेरा फैलाना चाहते हैं

सीएम योगी ने लौरिया के विधायक, भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी के पक्ष में शुक्रवार को जनसभा की और उन्हें फिर से विधानसभा में भेजने की अपील की.

07 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:30 AM )
बिहार में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना, कहा- लालटेन वाले फिर अंधेरा फैलाना चाहते हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव प्रचार में शुक्रवार को भी कांग्रेस और राजद को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजद के लोग लालटेन लेकर आते थे, केरोसिन बेच देते थे. फिर अंधेरे में डकैती डालते थे. अराजकता पैदा करना इनका जन्मसिद्ध अधिकार है. पशुओं का चारा खाने वाले आपका राशन भी नहीं छोड़ेंगे. यह लोग विकास, गरीब कल्याण की योजनाएं रोक देंगे और फिर से जंगलराज पैदा करेंगे. 

सीएम योगी का महागठबंधन पर बड़ा हमला

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस व राजद के समय में बिहार में 60 से अधिक जातीय नरसंहार हुए थे. अपहरण की 30 हजार से अधिक घटनाएं हुईं. व्यापारी, इंजीनियर, चिकित्सक, बेटियों का लगातार अपहरण होता था. सरकार कार्रवाई की बजाय अपहरणकर्ताओं के सामने नतमस्तक होकर मध्यस्थता की बात करती थी. महागठबंधन में हिम्मत नहीं है कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर सके. यूपी को देखें, जब वहां माफिया की छाती पर बुलडोजर गड़गड़ाकर चलता है तो उनके आका भी थर-थर कांपते हैं. कांग्रेस, राजद व इनके पार्टनर आमजन की आस्था का अपमान करते हैं, दंगाइयों को प्रश्रय देते हैं, व्यापारियों का सरेआम अपहरण करने वालों और खानदानी माफिया को गले से लगाते हैं. इनकी संवेदना गरीबों के प्रति नहीं, बल्कि माफिया-गुंडों के प्रति है.

भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी के पक्ष सीएम योगी ने की जनसभा

सीएम योगी ने लौरिया के विधायक, भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी के पक्ष में शुक्रवार को जनसभा की और उन्हें फिर से विधानसभा में भेजने की अपील की.

सीएम योगी ने मतदाताओं को चेताया कि राजद और कांग्रेस वाले बहकाने आएंगे. जब यह 15 वर्ष सत्ता में थे तो नौजवानों को ठगते थे. नौकरी के बहाने उनकी जमीन हड़प डाली थी. अपहरण उद्योग बन चुका था. नया उद्योग नहीं लगता था. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपहरण उद्योग बंद हुआ. गुंडागर्दी रोकने पर प्रभावी कदम उठाए गए. विकास कार्यों को तेजी से बढ़ाया गया. अब नए भारत का नया बिहार है. जब बिहार समृद्ध होता है तो भारत समृद्ध होता है. सीएम ने स्वर्णिम बिहार के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

बिहार के लोगों से सीएम योगी ने की अपील

सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि जिन्होंने 2005 के पहले बिहार के जंगलराज, अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार को देखा है, वे वर्तमान पीढ़ी को भी बताएं. अब लालटेन का समय नहीं है. बिहार पीएम मोदी के मार्गदर्शन व नीतीश बाबू के नेतृत्व में एलईडी की दूधिया रोशनी में सुशासन की सुदृढ़ नींव बनाने की ओर अग्रसर हुआ है. एनडीए ने पिछले 20 वर्ष राजद व कांग्रेस के पापों के गड्ढों को भरने, अराजकता-भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने व सुशासन की आधारशिला को सुदृढ़ करने में लगाया. समृद्ध बिहार की नींव पुख्ता करने के लिए प्रदेश बढ़ चुका है, इसलिए एनडीए सरकार बिहार में फिर से आवश्यक है. सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि पीएम मोदी ने 11 वर्ष में विकास की अनेक योजनाएं चलाईं तो बिहार में भी विकास की हर योजनाएं हैं. कांग्रेस की सरकार के समय में 50 हजार रुपए में सिलेंडर ब्लैक होता था, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ गरीबों को फ्री में रसोई गैस का सिलेंडर दिया.

शारदा सिन्हा को एनडीए सरकार ने दिया पद्म पुरस्कार 

सीएम योगी ने कहा कि भोजपुरी की मिठास दुनिया में हर जगह पहुंची है. भोजपुरिया लोगों ने बंजर दीपों को भी उपजाऊ बनाने का कार्य किया है. भोजपुरी संस्कृति जहां भी गई, उस क्षेत्र को उपजाऊ बनाया. बिहार, मैथिली, और भोजपुरी छठ गीतों के माध्यम से वैश्विक पहचान दिलाने वाली शारदा सिन्हा भी धरा है. उन्हें पद्म पुरस्कार एनडीए सरकार ने ही दिया.

सीएम योगी ने कहा कि कलाकार भगवान की अनमोल धरोहर होते हैं. कला का सम्मान होना चाहिए. एनडीए ने भोजपुरी के बड़े कलाकार को लौरिया से मैदान में उतारा है. हमने भी यूपी में भोजपुरी के दो कलाकारों को चुनाव लड़ाया. मैंने गोरखपुर से अपनी संसदीय सीट छोड़कर भोजपुरी कलाकार रवि किशन को दी. भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव को भी हमने आजमगढ़ से सांसद बनवाया था. सुशासन की सुदृढ़ नींव में ही स्वर्णिम बिहार की संकल्पना साकार होगी. लौरियावालों को अर्जुन की तरह एकटक निशाना केवल कमल के फूल पर रखकर ईवीएम बटन दबाना है.

14 नवंबर को बिहार में बनेंगी एनडीए की सरकार

सीएम योगी ने कहा कि एनडीए के समर्थन में पहले चरण में बिहार की माताओं, किसानों, नौजवानों का उत्साह दिखा. बिहार की धरती पर 65 फीसदी मतदान बताता है कि 14 नवंबर को ईवीएम खुलेगी तो फिर एक बार एनडीए सरकार का नारा साकार होगा. सीएम ने कहा कि आज वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हुए हैं. 1875 में बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने भारत की स्वाधीनता के लिए नौजवानों के मन में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व राजनैतिक चेतना को नया स्वर देने के लिए जिस कृति की रचना की, वंदे मातरम् उसका अमर गीत बन गया. इसे गाते-गाते भारत का नौजवान फांसी के फंदे पर झूल जाता था, लेकिन स्वाधीनता के मंत्र से कभी भटका नहीं.

यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं. पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार आई तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. मां जानकी भी वहां विराजमान हुई हैं. महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रैन बसेरा निषादराज व रसोई मां शबरी के नाम पर है. यह सामाजिक न्याय है. सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें