Advertisement

बिहार चुनाव: पवन सिंह ने ‘जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' गाना किया रिलीज, बोले- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह चुनाव से पहले लगातार गाने रिलीज़ कर रहे हैं, वहीं अब उन्होंने ‘जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' गाना किया रिलीज किया है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.

बिहार चुनाव: पवन सिंह ने ‘जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' गाना किया रिलीज, बोले- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस बीच पावर स्टार पवन सिंह ने चुनाव से पहले 'जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' गाना रिलीज कर दिया है. 

पवन सिंह ने रिलीज़ किया नया गाना

पवन सिंह, जिन्हें 'टीआरपी किंग' कहा जाता है. उन्होंने लोक आस्था का महापर्व छठ के बाद गाना 'जोड़ी मोदी नीतिश के हिट होई' इंस्टाग्राम पर रिलीज किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार.”   गाने को पवन सिंह ने गाया है और बोल अशोक शिवपुरी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गीत को पवन सिंह ने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है, जिसे सुन फैंस गजब का रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो में क्या दिखाया गया है

वीडियो में पीएम मोदी और सीएम नीतिश की जोड़ी नजर आ रही है. वहीं, कुछ-कुछ क्लिप में अभिनेता पवन सिंह भी हैं. प्रशंसकों को अभिनेता का गाना काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अबकी बार मोदी-नीतिश सरकार!" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "बीजेपी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "गाना बहुत बढ़िया है.”

BJP से जुड़े हैं पवन सिंह 

पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने ये गाना रिलीज करके स्पष्ट कर दिया कि वे पार्टी के ईमानदार सिपाही हैं. इससे पहले भी अभिनेता ने छठ पूजा के दौरान 'घाटे चलले मोदी नीतिश' रिलीज किया था. गीत में पवन सिंह छठी मईया से कामना कर रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतिश कुमार और पीएम मोदी की ही विजय हो. 

गीत में पवन सिंह कहते हैं, ''घाटे चली हो उठाके दऊरा.'' गीत के बोल अशोक श्योपुरी ने लिखे हैं और आवाज पवन सिंह ने दी है. 

2024 में भी बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले थे पवन सिंह 

बता दें कि पवन सिंह साल 2024 में भी बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले थे. सिंगर काराकाट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी में अपनी पसंदीदा सीट न मिलने की वजह से उन्होंने निर्दलीय काराकाट सीट से चुनाव लड़ा और हार गए. इस बार सिंगर ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है 

पत्नी ज्योति भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं 

इस बार उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और अपना नामांकन भी भर चुकी हैं. ज्योति बीते कई महीनों से काराकाट सीट में जन-संपर्क यात्रा कर रही हैं और लोगों की मदद भी कर रही हैं लेकिन देखना होगा कि इसका फायदा उन्हें चुनावों में मिलता भी है या नहीं. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें