Advertisement

ईमान खलीफ की ऐसी हरकत,बदनाम हो गया ओलंपिक

iba के सवाल उठाने के बाद IOC ने स्टेटमेंट दिया और कहा कि हमने PBU (पेरिस 2024 बॉक्सिंग यूनिट) के द्वारा तय नियमों के तरह ही प्लेयर्स को खेलने की अनुमति दी है,वही इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों ने एलिजिबिलिटी के नियम पूरे किए हैं। यहां किसी भी तरह का ट्रांसजेंडर मसला नहीं है। लिन और इमान के पासपोर्ट पर महिला लिखा हुआ है।'

Created By: NMF News
03 Aug, 2024
( Updated: 03 Aug, 2024
12:53 AM )
ईमान खलीफ की ऐसी हरकत,बदनाम हो गया ओलंपिक
Imane Khelif : अब देश नहीं बल्कि विदेशो में  महिला बॉक्सिंग के मैच पर  नया बखेड़ा खड़ा हो गया है ,अब बताते है ऐसा क्यों दरअसल पेरिस ओलिंपिक में इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की  के बीच बॉक्सिंग हो रही थी ,लेकिन मैच खेलते -खेलते इटली की एंजेला कैरिनी सिर्फ 46 सेकंड में मैच से बाहर हो गई और जीत हो गई अल्जीरिया की ईमान खलीफ अब आप ये सोचेंगे ज़रूर मैच में हार जीत होती रहती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं वजह बहुत बड़ी है 


वजह ये है कि ईमान खालिफ को एक साल पहले इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन यानी की (IBA) ने जेंडर टेस्ट में फेल कर दिया था।और ये तब हुआ था जब हकीम  दिल्ली में विमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल के लिए  मैच खेलने आए थे , तब जेंडर टेस्ट में एंहकीम को फ़ैल किया गया ,तो   फिर से इतना बड़ा धोखा कैसा किया गया सवाल तो ये है ,ईमान की जीत तो हुई  लेकिन जब लोगो को ये बात पता लगी की महिला के सामने पुरुष खड़ा किय गया तो लोगो का मुँह बंद नहीं हुआ 

एक यूजर ने बॉक्सिंग का वह वीडियो पोस्ट किया जिसने हाकिम एंजेला को मुक्का मारता हुआ दिखाई दे रहा है और साथ  पूरी दुनिया के सामने एक पुरुष एक महिला को  मुक्का मार रहा  है,बहुत शर्म की बात है मैं एंजेला का सपोर्ट करता हूँ ,

,मैच में हुआ क्या वो भी आपको बताते है मैच शुरू होते ही एंजेला रिंग में उतरीं और इमान के पहले मुक्के से उनके हेड सेफ्टी गियर की चेन टूट गई। दूसरे मुक्के में उनकी नाक से खून बहने लगा। इसके बाद एंजेला रिंग से बाहर हो गईं। पूरा मैच सिर्फ 46 सेकेंड चला।

आपको बता दें एंजेला ने मैच के बाद कहा कि मेने ऐसा मुक्का कभी नहीं खाया ,आगे एंजेला ने लिखा मैं यहां जज नहीं हूं। यह मैच सही था या गलत, ये फैसला करना मेरा काम नहीं है।' 

इस मैच के बाद iBA ने भी इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) पर सवाल उठा दिए है , IBA ने कहा कि IOC यानी  इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी नियमों का उल्लंघन कर रही है। महिला खिलाड़ियों के साथ न्याय और उनकी सुरक्षा को दरकिनार किया गया है।

iba के सवाल उठाने के बाद  IOC ने स्टेटमेंट दिया और  कहा कि हमने PBU (पेरिस 2024 बॉक्सिंग यूनिट) के द्वारा तय नियमों के तरह ही प्लेयर्स को खेलने की अनुमति दी है,वही इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों ने एलिजिबिलिटी के नियम पूरे किए हैं। यहां किसी भी तरह का ट्रांसजेंडर मसला नहीं है। लिन और इमान के पासपोर्ट पर महिला लिखा हुआ है।'

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें