Advertisement

Bahraich कांड के बीच Yogi का बयान हुआ Viral, जब कहा था- अगले चौराहे पर राम नाम सत्य !

Bahraich कांड को अंजाम देने वाले आरोपी अब्दुल हमीद, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफजल भी बाबा की पुलिस से नहीं बच पाए, पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पांचों आरोपियों को दबोच लिया जिसके बाद से ही सीएम योगी की वो दहाड़ वायरल हो रही है जब डंके की चोट पर सीएम योगी ने ललकारते हुए कहा था कि अगले चौराहे पर जाते-जाते गुंडे बदमाशों की राम नाम सत्य की बात सामने आ जाएगी !

19 Oct, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
06:56 PM )
Bahraich कांड के बीच Yogi का बयान हुआ Viral, जब कहा था- अगले चौराहे पर राम नाम सत्य !
उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाल रहे Yogi Adityanath के राज में गुंडे बदमाशों और माफियाओं का जैसे जीना हराम हो गया है। क्योंकि सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने ये ऐलान कर दिया था कि। जितने भी गुंडे।माफिया। बदमाश। हैं वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ दें। नहीं तो उनके लिए दो ही जगह होगी। एक जेल। और दूसरी जगह जहां वो नहीं जाना चाहेंगे।


पहली बार यूपी की सत्ता संभालते ही योगी ने जो तेवर दिखाया था। गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ योगी की पुलिस भी उसी तेवर के साथ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। यही वजह है कि बहराइच कांड को अंजाम देने वाले आरोपी अब्दुल हमीद। मोहम्मद सरफराज।  मोहम्मद फहीम। मोहम्मद तालीम। और मोहम्मद अफजल। भी बाबा की पुलिस से नहीं बच पाए। पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पांचों आरोपियों को दबोच लिया।  जिसके बाद से ही सीएम योगी की वो दहाड़ वायरल हो रही है। जब डंके की चोट पर सीएम योगी ने ललकारते हुए कहा था कि। किसी महिला या बेटी को किसी ने छेड़ने या चोरी व डकैती करने का प्रयास किया तो अगले चौराहे पर जाते-जाते राम नाम सत्य की बात सामने आ जाएगी।

इसी साल फरवरी में यूपी के संतकबीर नगर जिले में दिया गया सीएम योगी का ये बयान। बहराइच कांड के आरोपियों के एनकाउंटर के बीच खूब वायरल हो रहा है।पत्रकार अजीत भारती ने खुद योगी का ये बयान शेयर करते हुए लिखा। "नहीं भाग पाया सरफराज"

जगदीश बिश्नोई नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने भी लिखा। "अपराधी कोई भी हो भाग नहीं पायेगा, अगले चौराहे पर ही उसका राम नाम सत्य हो जायेगा, योगी जी जो बोलते हैं- वो करके दिखाते हैं"

टाइगर राजा नाम के एक अकाउंट से लिखा गया। "सरफराज धोखा देगा सबको। पुलिस को पता था इसलिए पुलिस ने उसे अगले चौराहे पर जाने से पहले ही राम नाम सत्य कर दिया, हमारे योगी जी का जलवा कायम है"

विजय नाम के एक यूजर ने भी बहराइच कांड के बीच योगी के इसी बयान को शेयर करते हुए लिखा। " वो भाग नहीं पाएगा, अगले चौराहे पर उसको पता भी नहीं चलेगा और उसका काम हो जायेगा, योगी जी है तो मुमकिन है"

जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने भी लिखा। "योगी जी ने पहले ही कहा था कोई भी दरिंदा हो, भाग नहीं पाएगा अगले चौराहे तक जाते-जाते राम नाम सत्य हो जाएगा"

बहराइच कांड के बीच योगी का ये पुराना बयान दरअसल इसलिये वायरल हो रहा है।  क्योंकि सीएम योगी एक दो बार नहीं। बार बार गुंडे बदमाशों को वॉर्निंग देते रहते हैं। उनकी वॉर्निंग जो लोग समझ जाते हैं। वो गले में तख्ती डाल कर जेलों में सरेंडर कर देते हैं। और जो लोग योगी की चेतावनी को हल्के में ले लेते हैं। उनका हाल क्या होता है।ये जानना है तो बहराइच कांड के आरोपियों को देख लीजिये। जिन्हें योगी की पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोली मार कर लंगड़ा कर दिया।  योगी की पुलिस गुंडे बदमाशों का जिस तरह से हिसाब कर रही है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें