Advertisement

बात बेटी की आई, ‘बाबा’ के बुलडोज़र ने अयान शेख की अकड़ तोड़ डाली

बात बेटी की आई, ‘बाबा’ के बुलडोज़र ने अयान शेख की अकड़ तोड़ डाली

Created By: NMF News
18 Aug, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
08:43 AM )
बात बेटी की आई, ‘बाबा’ के बुलडोज़र ने अयान शेख की अकड़ तोड़ डाली
RajasthanRajasthan के खूबसूरत शहर उदयपुर को लगता है किसी की नज़र लग गई ,पहले कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद पूरे देश में बवाल मचा और अब एक और कन्हैया लाल हत्याकांड से राजस्थान का उदयपुर दहल रहा है ,मामला इस बार  उदयपुर के एक सरकारी स्कूल का है जहा एक 10 वीं के हिन्दू छात्र को एक दूसरे छात्र  अयान शेख एक मुस्लिम छात्र ने चाकू से हमला कर दिया , उदयपुर नहीं पूरे राजस्थान में खूब बवाल हुआ ,बताया जा रहा है की किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई है कि सीधे मौत के मुंह में उतार दिया धारा  144 लगा दी गई ,इस पूरी घटने के बाद हिन्दू संगठनों ने खूब बवाल किया ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब आरोपी छात्र को ऐसा ठिकाने लगाया की भूल नहीं पाएगा ,भजनलाल सरकार ने आरोपी  छात्र अयान शेख के घर बुलडोज़र चलवा दिया है।

बता दें  अयान शेख  दीवान शाह अली कॉलोनी  में रहता है  जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू की  और घर को बुलडोज़र से गिरा दिया है ,इस घटना से इतना बवाल मचा था की शुक्रवार को इंटरनेट सेवा तक बंद कर दी थी ,हिन्दू संगठन अयान शेख को सबक सिखाने को लेकर भजनलाल शर्मा जी से लगातार मांग कर रहे थे ,उदयपुर ग्रामीण से विधायक फूल सिंह मीणा ने भी इसको लेकर शहर के संगठनों के साथ आरोपी को कड़ी सजा और बुलडोज़र की मांग की थी ,उसके बाद प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इसका समर्थन किया और तुरंत एक्शन ले लिया।

योगी के मॉडल को राजस्थान में लोग चाहते है इसलिए ये मांग की गई क्यूंकि ये कन्हैया लाल जैसी ही घटना है , जिसमे  एक  मुस्लिम छात्र ने गुस्से में आकर हिन्दू छात्र को मार दिया, मारने और झगड़े की वजह क्या है ये बात अभी तक साफ़ नहीं हुई है पर राजस्थान में हुए बवाल के बाद CM  का ये एक्शन काफी सही और हिन्दुओं के लिए सही माना  जा रहा है। 

राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर को लगता है किसी की नज़र लग गई ,पहले कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद पूरे देश में बवाल मचा और अब एक और कन्हैया लाल हत्याकांड से राजस्थान का उदयपुर दहल रहा है ,मामला इस बार  उदयपुर के एक सरकारी स्कूल का है जहा एक 10 वीं के हिन्दू छात्र को एक दूसरे छात्र  अयान शेख एक मुस्लिम छात्र ने चाकू से हमला कर दिया ,  उदयपुर नहीं पूरे राजस्थान में खूब बवाल हुआ ,बताया जा रहा है की किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई है कि सीधे मौत के मुंह में उतार दिया धारा  44 लगा दी गई ,इस पूरी घटने के बाद हिन्दू संगठनों ने खूब बवाल किया ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब आरोपी छात्र को ऐसा ठिकाने लगाया की भूल नहीं पाएगा ,भजनलाल सरकार ने आरोप छात्र अयान शेख के घर बुलडोज़र चलवा दिया है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें