Advertisement

Ayodhya में हारी BJP तो Sonu Nigam को आ गया भयंकर ग़ुस्सा, खोल दी पोल

लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान गया है ।लोकसभा की 543 सीटों में से नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की हैं, जबकि इंडिया गठबंधन 232 सीटें जीतने में कामयाब रही है ।लेकिन लोकसभा चुनाव में अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है, बीजेपी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में करारी मात दी है।

07 Jun, 2024
( Updated: 07 Jun, 2024
01:24 PM )
Ayodhya में हारी BJP तो Sonu Nigam को आ गया भयंकर ग़ुस्सा, खोल दी पोल
Ayodhya : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान गया है । लोकसभा की 543 सीटों में से नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार ने 293 सीटें हासिल की हैं, जबकि इंडिया गठबंधन 232 सीटें जीतने में कामयाब रही है । लेकिन लोकसभा चुनाव में Ayodhya में बीजेपी की हार को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है, बीजेपी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने अयोध्या में करारी मात दी है। 




बीजेपी की इस हार के बीच सोशल मीडिया पर सोनू निगम के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा था, इस पोस्ट को देखने के बाद लोग सिंगर सोनू निगम को ट्रोल करने लगे थे । सोशल मीडिया पर कई लोग सोनू निगम को जमकर लताड़ लगाते दिखाई दिए, हालाँकि हमने अपनी एक रिपोर्ट में आपको बताया था की वायरल हो रहा ये पोस्ट सोनू निगम का नहीं था ।बल्कि किसी और कहा था ।लेकिन अब सिंगर सोनू निगम का भी इस तरह की ख़बरों पर रिएक्शन सामने आ गया है ।

दरअसल सोनू निगम में इस तरह ख़बरों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है, सोनू निगम ने उनके नाम से ग़लत ख़बर फैलाने वालों के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा जाहिर किया है ।साथ ही सोनू निगम ने उस यूज़र को उनके नाम पर दिखावा बंद करने की सलाह दी है । एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में सोनू निगम ने कहा की - “मुझे आश्चर्य है कि न्यूज चैनल सहित जिन लोगों ने समझा की वो मैं हूं, उन्होंने जरा भी समझदारी दिखाते हुए अकाउंट की डिटेल पढ़ना भी जरूरी नहीं समझा। उनके हैंडल पर सोनू निगम सिंह लिखा है और डिटेल में बताया गया है कि वह बिहार के एक क्रिमिनल वकील हैं।यह ठीक उसी तरह का घटियापन है  जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। मैं कोई सनसनीखेज राजनीतिक टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर देता हूं। लेकिन यह घटना न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है।"


सोनू निगम ने आगे कहा की -"ये यूजर काफी समय से इस तरह के पोस्ट कर रहा है। मेरे शुभचिंतकों के पास अक्सर उनके ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट आते रहते हैं। मेरी टीम उन तक पहुंची और आग्रह किया कि वह अपने हैंडल का नाम ठीक कर लें और मैं (सोनू निगम) होने का दिखावा करना बंद कर दें, क्योंकि मेरे सरनेम के इस्तेमाल से लाखों लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मुझे यकीन है कि हम इसे ठीक करने का कोई रास्ता खोज लेंगे।”


तो देखा आपने सोनू निगम से किस कदर इस तरह की ख़बरों पर ग़ुस्सा निकाला है। अब चलिए आपको बताते हैं की आख़िर क्यों सोनू निगम को ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल बात कुछ ऐसी है की लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ घटों बाद ही सोनू निगम नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा था। जिसे लोग सोनू निगम का ट्वीट समझकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे । इस ट्वीट में लिखा था -"जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!'

बता दें कि ये X अकाउंट बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम का नहीं है, बल्कि ये अकाउंट सोनू निगम सिंह का है,जो की एक Criminal लॉयर हैं और बिहार के रहने वाले हैं, इस अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई देना नहीं है। हालाँकि ये अकाउंट वेरिफाइड है, इसलिए अकाउंट पर नाम सोनू निगम ही लिखा है, ऐसे में लोग confuse हो गए और सिंगर सोनू निगम समझकर उनपर बरस पड़े ।वहीं अब ख़ुद सोनू निगम ने इस मामले को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
कांग्रेस के खात्मे पर मुहर लगाकर ही हटेंगे Modi, 50 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस ! Shahnawaz Hussain
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें