पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे BJP सांसद तभी भरभराकर गिरने लगा पहाड़, आफत में आई जान, देखें खौफनाक Video
गढ़वाल से BJP सांसद अनिल बलूनी अपने काफिले के साथ दौरे पर निकले थे. इसी बीच रास्ते में भारी लैंडस्लाइड में उनकी जान पर बन आई. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर देवप्रयाग के पास भारी भूस्खलन होने लगा.
Follow Us:
कुदरती कहर ने पहाड़ों को अपने आगोश में लिया हुआ है. उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की जान मुश्किल में डाल दी है. कहीं बादल फट रहे हैं तो कहीं विशालकाय पहाड़ ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं. इस लैंडस्लाइड में BJP सांसद अनिल बलूनी भी बाल-बाल बचे हैं.
गढ़वाल से BJP सांसद अनिल बलूनी अपने काफिले के साथ दौरे पर निकले थे. इसी बीच रास्ते में भारी लैंडस्लाइड में उनकी जान पर बन आई. बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर देवप्रयाग के पास भारी भूस्खलन होने लगा. पहाड़ों से बड़े बड़े पत्थर तेजी से नीचे गिरने लगे. इस भयावह मंजर में BJP सांसद ने भागकर अपनी जान बचाई.
BJP सांसद ने शेयर किया वीडियो
पहाड़ से चट्टान गिरने का वीडियो खुद सांसद अनिल बलूनी ने शेयर किया. इस आफत में उन्होंने अपनी टीम के साथ कैसे जान बचाई. वीडियो में देखिए.
उत्तराखंड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा।
— Anil Baluni (@anil_baluni) September 18, 2025
कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा… pic.twitter.com/fdTsXpPsm2
वीडियो में देखा जा सकता है पहाड़ों से लगातार बड़े-बड़े पत्थर और चट्टाने गिर रही हैं. दूसरी ओर सांसद बलूनी अपनी टीम और सुरक्षाकर्मियों के साथ खड़े हैं. वह हालात पर नजर बनाए हुए थे कि अचानक पहाड़ इतनी तेजी से गिरने लगा कि अनिल बलूनी घबरा गए और वहां से भागने लगे. पत्थरों के साथ बड़ी संख्या में पेड़ भी आकर नीचे गिरे और दूर-दूर तक मलबा फैल गया. इसके बाद सांसद बलूनी ने वहां मौजूद लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी. वहां खड़ी गाड़ियों को भी वापस मोड़ने के निर्देश दिए.
कुदरती कहर से जूझ रहा उत्तराखंड
उत्तराखंड पिछले कई दिनों से आसमानी आफत से जूझ रहा है. सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि, उत्तराखंड में इस साल आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए ह, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा. उन्होंने भारी भूस्खलन पर कहा कि, ये नजारा बा रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है. मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की मंगलकामना करता हूं. उन्होंने NDRF-SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों के काम की तारीफ की. सांसद अनिल बलूनी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
उत्तराखंड में दो दिन में दूसरी बार बादल फटा
उत्तराखंड में दो दिन के अंदर बादल फटने की दो घटनाएं सामने आई हैं. 17 सितंबर को चमोली के नंदानगर घाट में बादल फटने से कई लोग लापता हैं, कई घर जमींदोज हो गए. इससे पहले 16 सितंबर को देहरादून में बादल फटा था. इससे देहरादून से मसूरी का रास्ता टूट-फूट गया था. मसूरी जाने वाले कई टूरिस्ट भी रास्ते में फंस गए थे.
जब लैंडस्लाइड से बचकर भागे थे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
अनिल बलूनी से पहले हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह भारी लैंडस्लाइड के बीच जान बचाकर भाग रहे थे. जयराम ठाकुर हिमाचल में बाढ़ के बाद कई इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान पहाड़ों से मलबा नीचे गिरने लगा.
बाल-बाल बचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,मंडी दौरे के दौरान अचानक हो गया लैंडस्लाइड,भाग कर बचाई जान!
हिमाचल के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया,जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गाड़ी पर शंकर देहरा के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर आ गिरे pic.twitter.com/J58gkyw9Vv— Kumar Anand (@Kumaranand9125) July 13, 2025यह भी पढ़ें
पहाड़ लगभग आधा झुक गया और छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट कर गिर रहा था. दरकते पहाड़ को देखते हुए वह अपनी टीम के साथ भागने लगे और हादसे में बाल-बाल बच गए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें