'छोड़ूंगा नहीं…', ASP अनुज चौधरी को Youtuber मशकूर ने दी धमकी, ऑडियो वायरल, संभल से जुड़ा कनेक्शन!
फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी और यूट्यूबर मशकूर रजा का एक विवादित ऑडियो सामने आया है.
Follow Us:
योगी सरकार के दमदार ऑफिसर अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है. अपराधियों के होश ठिकाने लगाने वाले अनुज चौधरी को एक यूट्यूबर ने धमकी दी है. फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी और यूट्यूबर मशकूर रजा का एक विवादित ऑडियो सामने आया है.
वायरल ऑडियो में यूट्यूबर मशकूर रजा, अनुज चौधरी से कह रहा है- आपने मेरा करियर खत्म कर दिया है, आपने मुझे इतना पीटा, मेरा हाथ-पैर सब बेकार कर दिया. इससे तो अच्छा होता कि आप हमें जान से ही मार देते गोली मार देते. इसके बाद वह कहता है, मैं छोड़ूंगा नहीं, इंसाफ होगा, मेरा नाम मशकूर रजा है. ये दूसरी बार है जब यूट्यूबर मशकूर रजा और अनुज चौधरी का वीडियो वायरल हुआ है.
ASP अनुज चौधरी और मशकूर रजा के बीच क्या बात हुई?
मश्कूर रजा ने अनुज चौधरी को फोन पर धमकी दी है. वायरल ऑडियो नोट में मश्कूर रजा बार-बार अनुज चौधरी से कहता है कि, ‘आपने मेरा करियर खत्म कर दिया, आप ने मुझे इतना मारा-पीटा कि मेरा हाथ-पैर बेकार हो गया’. इससे अच्छा होता कि आप हमें जान से ही मार देते, गोली मार देते’ ऑडियो में मश्कूर रजा पत्रकार होने का दावा करता है. वह कहता है आपने हम पर इतना अत्याचार किया है, एक पत्रकार पर, बिना वजह हमला किया. एक नहीं, दो बार.
इस पर अनुज चौधरी ने पूछा, तुम्हारे साथ अत्याचार हुआ? इस पर मश्कूर रजा फिर कहता है, सर, आपने बहुत मारा-पीटा, हाथ-पैर सब बेकार कर दिए. आप जान से मार देते सर. अब मैं खाने-कमाने के लायक भी नहीं रहा. इस पर अनुज चौधरी कहते हैं, अच्छा किसने किया ये काम? मश्कूर रजा ने जवाब दिया- आपने किया है सर
पेशेवर हमले का आरोप
ऑडियो में मशकूर रजा ने यह भी कहा कि, उसने अनुज चौधरी की इज्जत रखी और माफी भी मांगी. फिर भी जेल में 13 दिन बिताना पड़ा. उसका यूट्यूब चैनल डिलीट करवाया गया और पेशेवर निशाना साधा गया. बातचीत में मशकूर ने अनुज चौधरी को एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, सर, मैं अभी आपके नंबर पर एक वीडियो भेज रहा हूं. आपने तन-मन सब खत्म कर दिया. टांगें भी बेकार, बांहें भी बेकार. कुल मिलाकर आपने सब खत्म कर दिया. मैंने कोई मर्डर नहीं किया था, बस एक कॉल की थी. मैंने केस करवा दिया है संविधान भी जानता हूं मैं. जो वीडियो आपने दिखाकर मारा-पीटा. मुझे जेल भिजवाने की धमकी दी, छोड़ूंगा नहीं. नाम है मशकूर रजा, इंसाफ होगा.
हालांकि यह क्लियर नहीं हो पाया कि वायरल ऑडियो किस समय का है. दरअसल, अनुज चौधरी और मश्कूर रजा की पुरानी अदावत है. इससे पहले भी मशकूर रजा और अनुज चौधरी का एक ऑडियो वायरल हुआ था. उस समय अनुज चौधरी संभल के CO थे. प्रमोशन के बाद अब वह फिरोजाबाद ASP का कार्यभार संभाल रहे हैं.
इंटरव्यू नहीं दिया तो फोन पर धमकाया
संभल में 24 नवंबर, 2024 को हुई हिंसा के बाद यूट्यूबर मशकूर रजा ने अनुज चौधरी को कॉल कर इंटरव्यू देने की अपील की थी, लेकिन अनुज चौधरी ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था. इस पर मश्कूर रजा की अनुज चौधरी से बहस हो गई. मशकूर रजा ने अनुज चौधरी को CM, DGP और SSP का नाम लेकर धमकाया भी था. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. अब एक बार फिर मशकूर रजा और अनुज चौधरी का ऑडियो सामने आया है. जिस पर अनुज चौधरी या पुलिस की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई. वहीं, अभी वायरल ऑडियो की पुष्टि के लिए जांच भी की जाएगी.
एनकाउंटर में अनुज चौधरी को लगी थी गोली
फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी उस वक्त चर्चा में आ गए थे जब एनकाउंटर के दौरान बदमाश ने उन्हें गोली मार दी थी. पुलिस ने फिरोजाबाद के मक्खनपुर इलाके में इनामी बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में मार गिराया था. इस ऑपरेशन का नेतृत्व संभल के चर्चित CO रहे अनुज चौधरी ने किया था. नरेश पंडित ने मुठभेड़ के दौरान उन्हें गोली मार दी थी. गमीमत रही कि अनुज चौधरी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और गोली उसी जैकेट में धंस गई.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें