'जिनका जीवन खुद ही विवादित वो...', प्रेमानंद महाराज पर उठी उंगली तो सीएम योगी ने दिखाया रुद्रावतार, दे दी चेतावनी
CM Yogi on Premanand Maharaj: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में लड़कियों पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं. अब प्रेमानंद बाबा को बदनाम करने की हो रही साजिशों पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला बोला है.
Follow Us:
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणी से बवाल मचाया और माफी भी मांगी. वहीं दूसरी तरफ प्रेमानंद महाराज के भी काट और छांट कर चलाए गए बयान से विवाद हुआ, हालांकि इस पर पूरा वीडियो सामने आने के बाद मामला ठंडा हुआ. नौबत तो यहां तक आ गई थी कि उन्होंने जान से मारने की धमकी तक दी गई.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त और ताज़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने प्रेमानंद महाराज सहित अन्य संतों को बदनाम करने की साज़िश पर तीखा हमला बोला है. योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस तरह की साजिशों में शामिल लोगों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो खुद बदनाम हैं, वे संतों को भी उसी तरह विवादित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा:
"अनावश्यक रूप से पूज्य संतों को विवादित करने का प्रयास होता है...अनावश्यक रूप से...क्योंकि जिनका जीवन ही विवादित है वे पूज्य संतों को भी विवादित करने का प्रयास करते हैं. वे लगातार कुछ न कुछ लिखेंगे...कुछ न कुछ विघ्न और बाधा खड़ी करने का प्रयास करेंगे. लेकिन इन सब की चिंता के बगैर सनातन धर्म के लिए, इस देश के लिए, भारत की एक समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए, हमसब को मिलकर कार्य करना होगा, मिलकर के काम करना होगा." कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने हाल ही में लड़कियों पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद महाराज का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी कर रहे हैं.
पूज्यनीय संत प्रेमानंद जी महाराज जी के बयान विवाद पर मुख्यमंत्री योगी जी की बात ध्यान से सुनिए.....
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) August 3, 2025
धन्यवाद मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी 🙏🚩 pic.twitter.com/DypqflwUM4
वायरल हो रही एडिटेड वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते दिखे हैं कि “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं. जो चार लड़को से मिल चुकी हों वो सच्ची बहू बनेंगी.” अब प्रेमानंद महाराज का ये एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद के वायरल वीडियो का सच आया सामने!
वैसे आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, दरअसल वायरल हो रही वीडियो आधी अधूरी और एडिटेड है, एक पूरे वीडियो में से कुछ सेकेंड का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर विजय पटेल नाम का एक यूजर ने प्रेमानंद महाराज के एडिटेड यानि फेंक वीडियो और रियल वीडियो को शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने लिखा, “प्रेमानंद जी महाराज का लड़कियों के बारे में बोलते हुए वायरल वीडियो एडिटेड है. दरअसल, महाराज जी ने लड़के और लड़कियों, दोनों के लिए बात की है. जानकारी के लिए, इस तथ्य-जांच को शेयर करें.
यह भी पढ़ें
पूज्य महाराज जी के समर्थन में सम्पूर्ण राष्ट्र खड़ा हैं - चंद चिलांडुवों के उछलने से क्या ही होगा ..
— Shaurya Mishra (@shauryabjym) August 1, 2025
धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो ..
ये वीडियो पूरे देश तक पहुंचना चाहिए ।। pic.twitter.com/4tLhIxATLP
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें