Advertisement

'उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे हैं...', दीपोत्सव कार्यक्रम में सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा - आज प्रदेश में कानून का राज है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया. हम नहीं भूल सकते हैं कि कांग्रेस ने कहा था कि राम तो हैं ही नहीं, राम तो मिथक हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान समाजवादी पार्टी के लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे हैं.

'उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे हैं...', दीपोत्सव कार्यक्रम में सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा - आज प्रदेश में कानून का राज है

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है. अयोध्या में 9वां दीपोत्सव मनाया जा रहा है. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटों पर 28 लाख दीये लगाए गए है. इस खास मौके पर योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दरबार में दीप प्रज्ज्वलित किया और फिर सरयू की महाआरती में शामिल हुए. उन्होंने सभी सनातनियों को दीपोत्सव को बधाई दी. राम दरबार में दीप प्रज्ज्वलन होने के बाद ही राम की नगरी 29 लाख दीयों से दमक उठी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि दुनिया भर के सनातन धर्मावलंबी अयोध्या आ रहे हैं. भारत के अलग-अलग कोनों से लोग रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं. आज अयोध्या में विकास हो रहा है. इसके अलावा योगी ने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान समाजवादी पार्टी के लोगों ने राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने गोली चलवाई और हम दीप जला रहे हैं. उन्होंने ताले लगवाए थे, हम आस्था को आजाद कर रहे हैं. 

सभी सनातनियों को दी दीपोत्सव की बधाई

रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन का प्रारंभ जय श्रीराम और सरयू मैया की जय के नारों से किया. उन्होंने दीपोत्सव 2025 की सभी सनातन धर्म मानने वालों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'अयोध्या एक ऐसी नगरी है, जहां धर्म मानव स्वरूप में उत्पन्न हुआ है. हमने 2017 में दीपोत्सव का शुभारंभ किया और सभी के सहयोग से दीपोत्सव की परंपरा प्रारंभ हुई. 2017 में एक लाख 71 हजार दीप जलाए गए थे और अब लाखों लाख दीप अयोध्या में प्रज्ज्वलित हो रहे हैं.'

'दीपोत्सव 500 साल के संघर्ष की विजय का प्रतीक'

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अयोध्या का ये दीपोत्सव 500 साल तक आस्था के संघर्ष की विजय का प्रतीक है. देश की आजादी के बाद हर भारतवासी के मन में था कि अब देश को सांस्कृतिक आजादी भी मिले, लेकिन कुछ लोगों ने सनातनियों की आस्था को कैद करने का प्रयास किया, लेकिन आज भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं. सनातनियों ने 500 साल तक अपने देवस्थान के लिए संघर्ष किया.'

'गरीबों के घर में शौचालय बन रहा'

9वें दीपोत्सव कार्यकम में पहुंचे सीएम योगी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि 'ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां गरीबों के घर में शौचालय बन रहा है. यह वितरण कोरोना काल से ही किया जा रहा है और अगर बीमार हो जाएं, तो 5 लाख रुपए का सुरक्षा कवर आयुष्मान योजना के रूप में दिया जा रहा है. प्रदेश में अब रामराज्य की स्थापना हो चुकी है. अब तैहिक, दैविक और भौतिक किसी भी तरह का दुख लोगों को नहीं हैं.'

'आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है'

सीएम योगी ने आगे कहा कि 'आज प्रदेश में कानून का राज है. पहले त्योहारों के समय दंगे होते थे. पहले लोग सोच नहीं सकते थे कि प्रदेश में शांति हो भी सकती है. 8 साल के बाद यूपी माफियाराज-गुंडाराज से मुक्त हो चुका है. अब प्रदेश के सामने पहचान का संकट नहीं है. अब अपराधी भयभीत हैं. किसान खुशहाल हैं. युवाओं के लिए अवसर हैं. महिलाएं सुरक्षित हैं. हर हृदय में उत्साह और उमंग है और जहां कभी गोलियां चली थीं, आज वहां दीप प्रज्ज्वलित हो रहे हैं.'

सपा के अलावा कांग्रेस पर भी बोला हमला 

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया. हम नहीं भूल सकते हैं कि कांग्रेस ने कहा था कि राम तो हैं ही नहीं, राम तो मिथक हैं. राम मंदिर आंदोलन के दौरान समाजवादी पार्टी के लोगों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे हैं. उन्होंने ताले लगवाए थे, हम आस्था को आजाद कर रहे हैं. आज अयोध्या विकास और विरासत का अद्भुत संगम बन रही है. ये लोग विदेशी आक्रांताओं की कब्र पर तो आते हैं, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर निमंत्रण देने पर भी नहीं आए.'

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें