Advertisement

'दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीजा होता है', बीकानेर में PM बोले- मोदी का दिमाग ठंडा और लहू गर्म रहता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार हार का मुंह देखता है, और वो ये अच्छी तरह समझ ले कि भारत से सीधी लड़ाई में वो कभी जीत नहीं सकता.

Author
22 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:41 AM )
'दुनिया ने देख लिया जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो क्या नतीजा होता है', बीकानेर में PM बोले- मोदी का दिमाग ठंडा और लहू गर्म रहता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर पहुंचे. जहां उन्होंने करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने नाल एयरबेस का भी दौरा किया. इसके बाद पीएम ने पलाना गांव पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आए. यहां से उन्होंने एक बार फिर से पाकिस्तान और आतंकवाद पर जोरदार प्रहार किया.

PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार हार का मुंह देखता है, और वो ये अच्छी तरह समझ ले कि भारत से सीधी लड़ाई में वो कभी जीत नहीं सकता. पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा. वो गोलियां पहलगाम में चलीं, लेकिन उनसे 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ. इसके बाद हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की सौगंध ली.

'पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.

'जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो…'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है."

'घमंड करने वाले मलबे में पड़े हैं...'

पीएम मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि बिना नाम लिए उसके हिमायती चीन पर भी करारा वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि घमंड करने वाले आज मलबे में पड़े हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने चीन द्वारा निर्मित PL-15E मिसाइल से भारत के कई सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था. जिसके बाद दुनिया के कई बड़े देश इस चीनी मिसाइल के मलबे को भारत से मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा'. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- 'जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं' 

'पहले घर में घुसकर वार, अब सीने पर प्रहार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है. यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है.'

'करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं'

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने दौरे को लेकर लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं. करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है. मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं.’

'भारत के विकास को देख दुनिया हैरान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया भी भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर हैरान है. उत्तर में चिनाब ब्रिज, पूर्व की ओर अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबील ब्रिज जैसे निर्माण आपका स्वागत करते हैं, अगर आप पश्चिम भारत आएंगे तो आपको मुंबई में समुद्र के ऊपर बना अटल सेतु दिखेगा. दक्षिण में आपको पम्बन ब्रिज दिखेगा जो देश में अपनी तरह का पहला ब्रिज है... आज भारत अपने रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण भी कर रहा है. वंदे भारत, अमृत भारत, नमो भारत ट्रेनें देश की नई गति, नई प्रगति को दर्शाती हैं.’

रेलवे के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं. बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं. इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है. अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें. राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें.’

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें