Advertisement

‘मुझे माफ करना, सावधान रहना…’ चींटियों के डर से महिला ने किया सुसाइड, डॉक्टर्स ने कहा- नहीं देखा ऐसा केस

महिला माइर्मेकोफोबिया (Myrmecophobia) यानी चींटियो से डर की शिकार थी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आत्महत्या की वजह चींटियां बताई गईं.

08 Nov, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
11:16 PM )
‘मुझे माफ करना, सावधान रहना…’ चींटियों के डर से महिला ने किया सुसाइड, डॉक्टर्स ने कहा- नहीं देखा ऐसा केस

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला की आत्महत्या की वजह ने हर किसी को चौंका दिया. महिला ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसे चींटियों से डर लगता था. महिला माइर्मेकोफोबिया (Myrmecophobia) यानी चींटियो से डर की शिकार थी. 

पुलिस के मुताबिक, हैदराबाद की 25 वर्षीय मनीषा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. सुसाइड से पहले मनीषा ने एक नोट भी लिखा. जिसमें सुसाइड की वजह चींटियां बताई गई. पुलिस का कहना है कि, मनीषा की शादी साल 2022 में हुई थी. उसकी एक तीन साल की एक बेटी भी है. 4 नवंबर को वह घर में पंखे से लटकी हुई मिली. 

मनीषा ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था? 

पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला उसमें लिखा था, ‘श्री, मुझे माफ करना. मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती। बेटी का ख्याल रखना और सावधान रहना. अन्नवरम, तिरुपति ₹1,116… येलम्मा वाड़ी बिय्यम मत भूलना.’ सुसाइड नोट में तिरुपति के साथ-साथ कई मंदिरों के दान का जिक्र था. 

सुसाइड से पहले बेटी को रिश्तेदार के पास छोड़ा

मौत से पहले मनीषा ने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक, वह रिश्तेदार को किसी काम का बहाना बनाकर बेटी को बिना लिए ही आ गई थी. इसके बाद जब शाम को मनीषा के पति काम से लौटे तो घर का गेट अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो मनीषा पंखे से लटके हुए मिली. 

बचपन से ही था चींटियों का डर 

पुलिस के मुताबिक, मनीषा को बचपन से ही चींटियों का डर सताता था.  इस डर को दूर करने के लिए उसने काउंसिलिंग भी ली थी. आशंका जताई जा रही है कि घर की साफ-सफाई के दौरान मनीषा को चींटियां दिखीं होंगी जिसके बाद उसने डर में ये खौफनाक कदम उठा लिया होगा. जैसा की मनीषा का सुसाइड नोट भी इशारा करता है. 

यह भी पढ़ें

वहीं, इस मामले ने डॉक्टर्स को भी हैरान कर दिया. मनीषा के चींटी फोबिया पर डॉक्टर्स ने कहा कि, ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा. सिर्फ चींटी से डर के कारण सुसाइड कर लेना अपने आप में हैरान करता है. फिलहाल अमीनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें